नोकिया जल्द ही दुनिया का पहला बिना बटन वाला फोन एन9 लाँच करने वाला है। इस स्मार्ट फोन में ऐसी कई खूबियाँ हैं, जिससे दूसरी फोन कंपनियों को तगड़ी कॉम्पीटिशन मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि स्मूथ स्वाइपिंग के अलावा भी नोकिया ऑप्शन के मामले में एक बेहतरीन फोन बताया जा रहा है। सैटेलाइट सिग्नल पकड़ने में इसका कोई जवाब नहीं है। देखें क्या है एन9 में।
* मीगो ऑपरेटिंग सिस्टम। * 3.9 इंच का एमोल्ड टचस्क्रीन। * गुरिल्ला ग्लास डिस्प्ले। * 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा। * 1 जीबी रेम मैमोरी। * एनएफसी कनेक्टिविटी। * डॉल्बी साउंडट्रेक सिस्टम। * संभावित कीमत लगभग 35 हजार रुपए। (नईदुनिया युवा टीम)