मोटोरोला का नया स्मार्ट मॉडल रेजर ड्राइड रेजर का जीएसएम वर्जन कहा जा रहा है। इसकी टैग लाइन भी बेहद दिलचस्प है। इंपासिबली थिन, मोटोकॉस्ट और सुपर स्ट्रांग। केवलर फाइबर बॉडी और गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन इस फोन की यूएसपी है। मोटोकॉस्ट में कस्टमर फ्री मोटोरोला एप्स प्राप्त कर सकता है।