सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया प्रो
इस बिजनेस सेंटरिक फोन को अब यूथ भी पसंद करने लगा है। सोनी एक्सपीरिया प्रो एंड्राइड स्मार्ट फोन अपने स्मार्ट की-बोर्ड और इंटरनेट ऑप्शंस के कारण युवाओं की पसंद बनता जा रहा है। स्मार्ट की-बोर्ड, एंड्राइड मार्केट, गुगल टॉक, सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क, रिअलिटी डिस्प्ले विद सोनी ब्राविया, एफएम रेडियो, ब्रिलियंट एचडी, ग्रीन आर्ट जैसे ऑप्शंस इसे एक खास फोन बनाते हैं। तेजी से टाइपिंग करने की सुविधा के कारण इसे फास्टेस्ट एंड मोर एक्यूरेटिंग टाइपिंग का अवॉर्ड भी मिला है। देखें क्या खास है एक्सपीरिया प्रो में-स्क्रीन- टीएफटी कलर स्क्रीनमैमोरी- 1 जीबी का इंटरनल फोन स्टोरेज, 512 एमबी रैम, 32 जीबी का माइक्रोकार्ड स्लॉट अवेलेबल कलर्स- ब्लैक, सिल्वर, रेडकैमरा- थ्रीडी स्वीप पैनोरमा, 8.1 मेगापिक्सल, फ्रंट फेसिंग कैमरा, जिओ टैगिंग म्यूजिक- ब्लूटूथ स्टीरियो, सोनी एरिक्सन म्यूजिक प्लेयर, प्लेनाऊ ।