Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Apple Watch 9 सीरीज लॉन्च, चुटकी बजाकर रिसीव की जा सकेगी कॉल

हमें फॉलो करें Apple Watch 9 सीरीज लॉन्च, चुटकी बजाकर रिसीव की जा सकेगी कॉल
, मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (23:01 IST)
Apple ने अपने मेगा इवेंट में सबसे पहले Apple Watch 9 सीरीज  को लॉन्च किया।

Apple Watch 9 सीरीज के फीचर्स : 

Edge to edge retina डिस्प्ले के साथ 2000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी जिसे 1 nits तक कम किया जा सकता है। Watch में होगा S9 प्रोसेसर। Apple Watch 9 Series के साथ 2 चुटकी बजाकर आसानी से कॉल रिसीव हो जाएगी। वॉच फेस चेंज कर सकते हैं। यहां तक कि फोटो भी ले सकते हैं। Apple की लेटेस्ट वॉच में 30% बेहतर GPU और 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। ये वॉच पहला रिसाइकल प्रोडक्ट है जिसमें Nike के साथ मिलकर रिसाइकल मैटेरियल से स्टैप बना है।

Apple Watch Ultra में नए कलर ऑप्शन :  Apple ने Apple Watch SE की भी घोषणा की है।कंपनी ने नए Apple Watch Ultra को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें भी डबल टैप जैस्चर है। कंपनी ने Apple Watch Ultra को लॉन्च कर दिया है। इसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस, सिंगल चार्ज पर 36 घंटे और लो पॉवर पर 72 घंटे की लाइफ मिलती है
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Apple Event 2023 : एपल का लाइव इंवेंट हुआ शुरू, Live updates