rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साल 2016 : व्यंग्य से भरा रहा सोशल मीडिया...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Year 2016
नई दिल्ली। इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, क्रिकेटर मोहम्मद शमी तथा तैमूर तक सोशल मीडिया विभिन्न तरह के व्यंग्य और विविध तरह की चर्चाओं से भरा रहा।
वर्ष 2016 में विमुद्रीकरण का मुद्दा सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले मुद्दों में से एक रहा। आठ नवंबर को इसकी घोषणा के बाद ट्विटर सहित समूचे सोशल मीडिया पर तरह-तरह के संदेशों की बाढ़ आ गई।
 
एटीएम और बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइनों पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर इस्तेमाल करने वाले साहिल शाह ने कहा कि पता नहीं लाइन एटीएम के बाहर लगी है या शिरडी में। एक संदेश में फ्रांस की रानी मैरी एंटोनिएट की पेंटिंग पर मोदी का चेहरा लगा दिया गया और उस पर कैप्शन में लिखा था मोदी एंटोनिएट। 
 
इसमें कहा गया कि उनके पास नोट नहीं हैं, उन्हें प्लास्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। कार्तिक नाम के एक व्यक्ति ने लिखा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद एक घंटे के भीतर आए संदेशों से पता चलता है कि बेरोजगारी कालेधन से बड़ी समस्या है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साल 2016 : सैन्‍यबलों ने हासिल कीं कई उपलब्धियां