Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2018 Top smartphones : सिर्फ 2 मिनट में जानिए किन स्मार्टफोन्स ने मचाया धमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें top smart phone
वर्ष 2018 में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में आए। कई नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन बाजार में आए।  आइए जानते हैं कौन से रहे वे स्मार्टफोन जिनको लोगों ने खूब किया पसंद।

शाओमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन लोगों की पसंद बना। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम वाले  इस फोन की कीमत 14,999 रुपए थी। दिसंबर में लांच हुए नोकिया 8.1 के फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की  कीमत 26,999 रुपए है।

एपल आईफोन एक्स को इस साल लांच किया गया। स्मार्टफोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना एचडी ओएलईडी  मल्टी टच डिस्प्ले मिलता है। ये स्मार्टफोन 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन के साथ  आता है। ऑनर 10 स्मार्टफोन भी यूजर्स की पसंद बना। इस फोन की कीमत 32,999 रुपए है। फोन में 5.84  इंच के फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले, 6 जीबी रैम, 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

आसुस का जेनफोन 5जेड स्मार्टफोन भी सुर्खियों में रहा। इस फोन को जुलाई 2018 में लॉन्च किया गया था। 6  जीबी रैम, 8 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपए है। इस वर्ष सबसे ज्यादा चर्चा वन प्लस 6  टी की रही। इस स्मार्टफोन को यूजर्स ने काफी पसंद भी किया। वन प्लस 6टी स्मार्टफोन 37,999 रुपए की  कीमत में लांच किया।

वीवो नेक्स स्मार्टफोन अपने कैमरे को लेकर चर्चा में था। इस स्मार्टफोन की कीमत 44,999 रुपए है। ये  स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 कंपनी का  फ्लैगशिप स्मार्टफोन था। स्मार्टफोन की कीमत 67,900 रुपए है। सुपर एमोल्ड डिस्प्ले, 4,000 एमएएच की बैटरी  समेत कई बेहतरीन फीचर मिलते हैं।

गूगल ने इस साल अपने 2 स्मार्टफोन लांच किए हैं। गूगल पिक्सल 3 एक्सएल कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन  है। फोन की कीमत 83,000 रुपए है। हुवावे ने इस साल 3 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन हुवावे मेट 20 प्रो की भी  खूब चर्चा रही। स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपए है। स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल, 8  मेगापिक्सल के 3 रियर कैमरे मिलते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलपति की छात्रों को नसीहत, झगड़ा हो जाए तो पीटकर आना, मर्डर कर देना, बाकी हम देख लेंगे