Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Akshay Tritiya Totka : अक्षय तृतीया पर यह उपाय कर लिया तो शादी की सारी अड़चनें होंगी दूर, आजमाएं जरूर

हमें फॉलो करें Akshay Tritiya Totka : अक्षय तृतीया पर यह उपाय कर लिया तो शादी की सारी अड़चनें होंगी दूर, आजमाएं जरूर
अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त होता है।  इस दिन बिना कोई मुहूर्त निकाले भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है वे भी इस दिन प्रयोग कर अपने लिए शादी के सितारे जगा सकते हैं। यह एक उपाय उन लोगों के लिए है जिनकी शादी में रुकावटें आ रही है। अक्षय तृतीया पर यह प्रयोग आजमा कर देखें, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।   
 
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर नारियल लें। उसे अपने हाथ में रखें और फिर अपने गोत्र का नाम लें। इसके बाद पीपल की 7 परिक्रमा करें। परिक्रमा पूरी करने के बाद नारियल वहीं रख दें और पीपल को प्रणाम करके वापस घर लौट आएं। इससे विवाह में आ रही सभी रुकावटें दूर होंगी। 
 
अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी के पात्र दान करने का बहुत महत्व है। इस दिन मिट्टी के पात्र या मटकी का दान शिवालय में या शिव मंदिर में करें। भगवान शंकर और पार्वती का रुद्राभिषेक करें। इससे भी विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 मई को है शनि अमावस्या, इन 11 बातों से प्रसन्न होंगे शनिदेव