Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टॉप टेन लैपटॉप 2010

Advertiesment
हमें फॉलो करें लेपटॉप

लैपटॉप की बात करें तो इस साल एप्‍पल, सोनी, एचपी, एसस, एचसीएल, डेल आदि‍ सभी बड़ी कंपनि‍यो ने लैपटॉप्‍स की लंबी श्रृंखला बाजार में लॉन्‍च की। जहाँ तक रेंज का सवाल है तो आप अपनी जरूरत और बजट के मुताबि‍क 12000 से लेकर 3 लाख तक की रेंज के लेपटॉप खरीद सकते हैं।

PR




एप्‍पल मैकबुक प्रो 15 - रू. 75060

क्‍योलें : डि‍जाइन, बि‍ल्‍फि‍नि‍श, परफोर्मेंस, डि‍स्‍प्‍ले, मल्‍टट्रेकपैड, बैटरलाइ

क्‍यों न लें : महँगा, कोमीडि‍यकार्रीडनहीं, केवयूएसबपोर्ट, कोब्‍लू-सपोर्नहीं, हीटिंसमस्‍या

लैपटॉग्राफि‍क्‍वीडि‍यप्रोफेशनल्लि‍अच्‍छवि‍कल्‍है

आगे पढ़ें...


webdunia
PR


डेल स्‍टूडि‍यो 14

कीमत - 43800 रु.

क्‍यों लें - कूल डि‍जाइन, मजबूत बि‍ल्‍ड, हाई रेस डि‍स्‍प्‍ले, बैक लाइट कीबोर्ड, चार्जेबल यूएसबी पोर्ट, बैटरी लाइफ मीटर, मल्‍टी टच ट्रैक पैड, ब्‍लू रे ड्राइव।

क्‍यों ना लें - ग्राफि‍क चि‍प और बेहतर हो सकती थी, कीमत के हि‍साब से हायर एंड कॉन्‍फि‍गरेशन ठीक नहीं है।

आगे पढ़ें...


webdunia
PR


इंस्‍पायरन 14आर (T540510IN8)

कीमत - 36600 रु.

क्‍यों लें - बेहतर मजबूत डि‍जाइन, बड़ा टचपैड, आरामदायक कीबोर्ड, मुनासि‍ब कीमत, इसमें आप अपनी पसंद से कॉन्‍फि‍गरेशन चुन सकते हैं, बेहतर परफॉर्मेंस, 14 इंच बड़ा एचडी डि‍सप्ले, इंटेल कोर आई3 और आई5 प्रोसेसर, बेहतरीन कलर ऑप्‍शन।

क्‍यों न लें - थोड़ा भारी है, बेटरी लाइफ संतोषजनक नहीं।

कीमत के हि‍साब से देखें तो ये घाटे का सौदा नहीं है।

आगे पढ़ें...


webdunia
PR


एचपी पैवेलि‍यन dv6-2005ax

कीमत - 43990 रु.

क्यों लें: लुक वाइज अच्‍छा है, मजबूत बि‍ल्‍ट, अच्‍छा परफोर्मेंस वि‍शेष तौर पर गेमिंग में, फिंगरप्रिंट स्‍केनर, पर्याप्‍त ब्राइटनेस, अच्‍छी रीडेबि‍लि‍टी, बार्ड पर ही एल्‍टेक लेजिंग स्‍पीकर्स लाउड है और इसकी ऑडि‍यो क्‍वालि‍टी भी स्‍पष्ट है।

क्‍यों न लें : लोड पड़ने से गर्म हो जाता है, बैटरी लाइफ संतोषजनक नहीं है, ट्रेक पैड फिंगरप्रिंट को आसानी से आकर्षि‍त कर सकता है, महँगा भी है।

आगे पढ़ें...


webdunia
PR


एसस एन61जे

कीमत - 40455 रु. लगभग

क्‍यों लें: ऑप्‍टि‍मस टेक्‍नोलॉजी अच्‍छी तरह काम करती है, गेमिंग के लि‍ए बेहतर वि‍कल्‍प, बड़ा चि‍कलेट कीबोर्ड, सॉलि‍ड बि‍ल्‍ड, स्‍टाइलि‍श डि‍जाइन, ब्राइट 16 इंच लेड स्‍क्रीन, यूएसबी 3.0 पोर्ट, इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर।

क्‍यों ना लें : कम रि‍जॉल्‍यूशन वाली स्‍क्रीन, यूएसबी पोर्ट्स दूर-दूर हैं।

आगे पढ़ें...


webdunia
PR


तोशि‍बा सेटेलाइट एम500-डी4311

कीमत - 54,900 रु.

फीचर्स - इंटेल कोर डुयो प्रोसेसर पी 7450, ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम : जेन्‍युइन विंडोज 7 होम प्रीमि‍यम 32 बि‍ट, 8 जीबी मेमोरी, 320 जीबी हार्डडि‍स्‍क, दो यूएसबी पोर्ट, 13 इंच एचडी डि‍सप्‍ले, एचडी वाइडस्‍क्रीन ऑटोमेक्रो कैमरा। गेस्‍चर सपोर्ट वाला नया मल्‍टी टचपैड।

आगे पढ़ें...


webdunia
PR


सोनी वाइयो ई सीरीज VPCEB12EN

कीमत - 36000

फीचर्स - इंटेल कोर आई3-330M प्रोसेसर, विंडोज 7 ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम (16 बि‍ट), 15.5 इंच डि‍सप्‍ले, इंटेल ग्राफि‍क्‍स मीडि‍या एक्‍सीलरेटर एचडी, क्‍वि‍क वेब एक्‍सेस बटन से इंस्‍टेंट वेब ब्राउजिंग, 19 मि‍मी की पि‍च वाले न्‍यूमेरि‍क कीबोर्ड के साथ आइसोलेशन कीबोर्ड। 320 जीबी हार्ड डि‍स्‍क। इंटीग्रेटेड वायरलैस लेन कनेक्‍शन।

आगे पढ़ें...


webdunia
PR


सेटेलाइट एल630

कीमत - 36869 रु.

फीचर्स - प्रोसेसर : इंटेल पेंटि‍यम ड्यूअल कोर पी6100 (2.0 गीगा हर्ट्ज, 1066 मेगा हर्ट्ज एफएसबी), ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम : विंडोज 7 होम प्रीमि‍यम 32-बि‍ट या 64-बि‍ट, मेमोरी : 2जीबी DDR3 1066MHz SDRAM, डि‍स्‍प्‍ले : 13.3 इंच लेड बैकलाइट टीएफटी (1366:768), ग्राफि‍क्‍स : ऑनबोर्ड ग्राफि‍क्‍स, एचडीडी : 250जीबी (SATA), बैटरी : 4.6 घंटे की बैटरी लाइफ और बि‍ल्‍ट इन वेब कैमरा।

इस लैपटॉप के बारे में अधि‍क जानकारी के लि‍ए यहाँ क्‍लि‍क करें

आगे पढ़ें...


webdunia
PR


डेल स्‍ट्रीक टेब्‍लेट

डेल ने इस साल डेल स्‍ट्रीक टेब्‍लेट लॉन्‍च कि‍या है जि‍सकी कीमत है 35000 रु.। यह डि‍वाइस एन्‍ड्रॉइड 1.6 ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम पर काम करता है हालाँकि‍ कंपनी इसे अपडेटेड वर्जन एन्‍ड्रॉइड 2.2 पर लॉन्‍च करने की भी तैयारी कर रही है।

साथ ही इसमें 5 मेगा पि‍क्‍सेल कैमरा है जो आपको ऑफटोफोकस और ड्यूल लेड फ्लैश जैसी वि‍शेषताओं के साथ मि‍लेगा। इस डि‍वाइस में फ्रंट फेसिंग कैमरा भी उपलब्‍ध है। जीपीआरएस की सुवि‍धा वाले स्‍ट्रीक में आप 32 जीबी तक का मैमोरी कार्ड इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

अधि‍जानकारलि‍यहाक्‍लि‍क करें

आगे पढ़ें...


webdunia
PR


एप्‍पल आईटेबले

फीचर्स -
*9.7 इंच (25 सेमी) मल्टीटच डिस्प्ले।
*एक गीगा हर्ट्‍ज (1 जीएच) एप्पल प्रोसेसर
*16-64 जीबी फ्लेश मेमोरी
* 0.5 इंच (1.25 सेमी) मोटाई
*वजन 1.5 पौंड (0.7 किलोग्राम)

अधि‍जानकारलि‍यहाक्‍लि‍क करें

यह भी देखें :
सैमसंग का 'गैलेक्‍सी टैब'

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi