Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धुल सकता है दूसरा वनडे मैच भी

कोच्चि पर भी इंद्रदेव की टेढ़ी नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें धुल सकता है दूसरा वनडे मैच भी
कोच्चि (भाषा) , शनिवार, 12 जनवरी 2008 (16:22 IST)
बंगलोर में पहले एकदिवसीय मैच की लगभग एक पूरी पारी बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवासुबयहाँ होने वाले दूसरे मैच का भी यही हाल हो सकता है क्योंकि इंद्र देव ने अभी तक राहत के कोई संकेत नहीं दिए हैं।

पिछले कुछ दिन से यहाँ लगातार बारिश हो रही है तथा सोमवार की सुबह मूसलधार बारिश के कारण दोनों टीमें अभ्यास नहीं कर पाई क्योंकि मैदान पूरी तरह से तर बना हुआ था।

मौसम विभाग ने भी कल अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है जिससे मैच होने के आसार न के बराबर दिखाई दे रहे हैं। बारिश के कारण केरल क्रिकेट संघ (केसीए) को भी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को अच्छी स्थिति में बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है।

केसीए के सारे प्रयासों पर हालाँकि पानी फिर सकता है क्योंकि क्यूरेटर पीवी रामचंद्रन ने साफ किया है कि मैच के दिन दो घंटे की बारिश ही मैच रद्द करने के लिए काफी है। यदि इंद्रदेव दया दिखाते हैं और मैच होता है तो फिर दर्शकों को मैदान में खूब धूमधड़ाका देखने को मिल सकता है।

यह मैदान भारत के लिए भाग्यशाली रहा है, जहाँ उसने चार मैच जीते हैं जबकि केवल एक गँवाया है। भारत को यहाँ 2000 में जिम्बॉब्वे से हार का सामना करना पड़ा था।

महेंद्रसिंह धोनी की टीम इसे कल 5-1 करना चाहेगी, लेकिन यह आसान नहीं होगा क्योंकि उसके कुछ प्रमुख खिलाड़ी घायल हैं। सौरव गांगुली माँसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं स्पिनर हरभजन सिंह की गर्दन में दर्द है जबकि रॉबिन उथप्पा का खेलना भी संदिग्ध है।

यही नहीं, भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी पर भी गंभीरता से विचार करना होगा क्योंकि अंतिम ओवरों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया इसी का फायदा उठाकर बंगलोर में खराब शुरुआत से उबरने में सफल रहा था।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय चार विकेट पर 90 रन था, लेकिन माइकल क्लार्क (130) ने मैच अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया था। भारतीय गेंदबाज विशेषकर स्पिनर अंतिम 15 ओवर में अप्रभावली रहे तथा क्लार्क और ब्रैड हाडिन (69) ने उन पर मैदान के चारों तरफ शॉट जमाए।

पोंटिंग के फोटोग्राफ की नीलामी
बारिश बनी नेट प्रैक्टिस में मुसीबत
सात क्रिकेटरों को 40 लाख का फ्लैट
चैपल ने धोनी की तारीफ के पुल बाँधे

रमेश पोवार ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अंतिम ओवरों में उनका प्रदर्शन आम गेंदबाज जैसा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 15 ओवर में 150 से अधिक रन जुटाकर स्कोर 307 रन तक पहुंचाया।

एस. श्रीसंथ का अपनी लाइन पर नियंत्रण नहीं था और असलियत यह है कि उन्होंने वाइड करके एक अतिरिक्त ओवर गेंदबाजी कर दी। श्रीसंथ ने हालाँकि तीन विकेट भी लिए, लेकिन इस आक्रामक तेज गेंदबाज को अधिक प्रभावी बनने के लिए कुछ नियंत्रण दिखाना होगा।

कप्तान धोनी ने भी स्वीकार किया कि हमारी यह समस्या है कि जब गेंद से मदद नहीं मिलती तब हम बहुत प्रभावी नहीं रहते। सफेद कूकाबुरा गेंद से 15 ओवर के बाद खास मदद नहीं मिलती और हमें इस पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

जहाँ तक बल्लेबाजी का सवाल है तो इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद सचिन तेंडुलकर से टीम को काफी आशाएँ हैं, लेकिन पहले मैच में उन्हें निराशा हाथ लगी थी और बारिश आने से पहले वह बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए थे।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ट्वेंटी-20 के लचर प्रदर्शन के बाद फिर से पुराने ढर्रे पर लौट रहा है। क्लार्क और हैडिन के फॉर्म के अलावा कप्तान रिकी पोंटिंग की संभावित वापसी से उसकी बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगा। पोंटिंग माँसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाये थे।

कार्यवाहक कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि इन दोनों (क्लार्क और हैडिन) को कुछ खिलाड़ियों के घायल होने के कारण मौका दिया गया था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।

उन्होंने कहा कि हमने बहुत अच्छा खेल दिखाया और परिणाम न निकलने से हम निराश हैं, लेकिन हमें जिन 50 ओवर में खेलने का मौका मिला उसमें हमने अपनी क्षमता दिखा दी।

एकदिवसीय चैंपियन को अभी कुछ परेशानियों से निजात पानी होगी। मैथ्यू हैडन और एडम गिलक्रिस्ट की सलामी जोड़ी नहीं चल पा रही है, जिससे मध्यक्रम पर दबाव बढ़ रहा है। बंगलोर में मध्यक्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यदि आगामी मैचों में हैडन और गिलक्रिस्ट नहीं चलते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बहुत अधिक मौका नहीं मिला क्योंकि भारतीय पारी में 2-4 ओवर का खेल होने के बाद ही बारिश आ गई और मैच रद्द करना पड़ा।

टीम इस प्रकार हैं - भारत - महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, हरभजनसिंह, दिनेश कार्तिक, जहीर खान, इरफान पठान, रोहित शर्मा, रमेश पोवार, रुद्रप्रतापसिंह, एस.श्रीसंथ, सचिन तेंडुलकर, रॉबिन उथप्पा और युवराजसिंह में से।

ऑस्ट्रेलिया - रिकी पोंटिंग (कप्तान, एडम गिलक्रिस्ट, नाथन ब्रैकन, स्टुअर्ट क्लार्क, माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन, मैथ्यू हैडन, बेन हिल्फेनहास, ब्रैड हाज, ब्रैड हॉग, जेम्स होप्स मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, एंड्रयू साइमंड्स, एडम बोगस और माइकल में से।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi