Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नक्सल घटनाक्रम : एक नजर

हमें फॉलो करें नक्सल घटनाक्रम : एक नजर
नई दिल्ली , मंगलवार, 6 अप्रैल 2010 (19:38 IST)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को करीब 1000 नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में जिला पुलिस सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 75 जवान शहीद हो गए। देश में हाल के प्रमुख नक्सल हमलों के घटनाक्रम पनजर :

29 जून 2008 : उड़ीसा के बालीमेला जलाशय में 4 नक्सल निरोधी पुलिस अधिकारी और 60 ग्रेहाउंड कमांडो को ले जा रही एक नौका पर माओवादियों का हमला। 38 जवान मारे गए।
16 जुलाई : उड़ीसा के मलकानगिरि जिले में बररूदी सुरंग विस्फोट में एक पुलिस वैन के उड़ाए जाने से 21 पुलिसकर्मियों की मौत।
13 अप्रैल 2009 : माओवादियों ने पूर्वी उड़ीसा के कोरापुत जिले में एक बॉक्साइट की खदान पर हमला किया। हमले में अर्धसैनिक बल के दस जवान शहीद।
15 अप्रैल: पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में माओवादियों ने पूर्वी सीमांत राइफल्स के सिलदा स्थित कैंप पर हमला किया। हमले में 24 जवान शहीद।
22 अप्रैल: माओवादियों ने झारखंड में 300 यात्रियों को लेकर जा रही ट्रेन का अपहरण किया, उसे लातेहार जिले तक ले गए और वहाँ से फरार हो गए।
22 मई : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के जंगल में माओवादियों ने 16 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।
10 जून : झारखंड के सरान्दा जंगल में नक्सलवादियों ने गश्त पर निकले नौ पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला किया।
13 जून : बोकारो के पास एक छोटे कस्बे में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट और बम से हमला किया, जिसमें 10 पुलिसकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हुए।
16 जून : माओवादियों के बारूदी सुरंग हमले में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत। एक अन्य घटना में पलामू जिले के बेहेराखंड में माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी मारे गए और दो अन्य गंभीर रूप से घायल।
23 जून : मोटरसाइकिल सवार सशस्त्र नक्सलियों के गिरोह ने बिहार की लखीसराय जिला अदालत में गोलीबारी कर अपने चार साथियों को छुड़ा लिया । इनमें रांची का स्वयंभू जोनल कमांडर शामिल।
13 जुलाई : छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले में रविवार को नक्सलियों ने पुलिस दल पर अलग-अलग तीन स्थानों पर घात लगाकर हमला किया जिससे इसमें राजनांदगाँव जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे समेत 39 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
18 जुलाई : नक्सलियों ने बस्तर जिले में एक ग्रामीण की हत्या कर दी और बीजापुर जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगा एक वाहन फूँका।
23 जुलाई : गढ़चिरौली जिले के एट्टापल्ली तालुका में आदिवासियों ने 40 वर्षीय आदिवासी को मार डाला।
27 जुलाई : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर छह व्यक्तियों की जान ली।
31 जुलाई : बीजापुर जिले में एक विशेष पुलिस अधिकारी और एक अन्य व्यक्तियों की नक्सलियों ने हत्या कर दी।
4 सितंबर : नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आदेद गांव के जंगल में चार ग्रामीणों की हत्या कर दी।
26 सितंबर : नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के पैरागुड़ा गाँव में बालाघाट के भाजपा सांसद बलिराम कश्यप के बेटे की हत्या कर दी।
30 सितंबर : गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने कोरची और बेलगाँव के ग्राम पंचायत कार्यालयों में आग लगा दी।
8 अक्टूबर : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के लाहेरी पुलिस थाना पर माओवादियों के हमले में 17 पुलिसकर्मियों की मौत।

16 फरवरी 2010 : पश्चिम मिदनापुर जिले के सिलदा में ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल (ईएफआर) के शिविर पर हमला किया, जिसमें 24 जवान शहीद हो गए।

4 अप्रैल: उड़ीसा के कोरापुत जिले में माओवादियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट में किया, विशेष नक्सल विरोधी बल विशेष कार्रवाई समूह (एसओजी) के 11 जवानों की मौत। (भाषा)

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 83 जवान शहीद
सरकार को खुलेआम चुनौती देते नक्सली
नक्सली हमले से मनमोहन आहत
बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है-चिदंबरम
आदिवासी समस्याओं पर हो नजर
नक्सली हिंसा से तीन वर्ष में 2,600 मरे
तीन हजार से युवाओं को लुभा रहे नक्सली
नक्सली आतंक पर सैन्य कार्रवाई
आर्थिक कारणों से पनपा नक्सलवाद
शोषण से पनपता है नक्सलवाद: राहुल
नक्सलियों के खिलाफ तीन मोर्चों पर लड़ाई
नक्सलवाद हत्यारों का समूह-रमनसिंह
ऑपरेशन लालगढ़ : चित्रमय झलकियाँ
नक्सलवाद, आतंकवाद और ओशो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi