उन्होंने कहा, आउटफील्ड पर भी काफी मात्रा में पानी गिरा है। लेकिन हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें समय पर मुकाबलों के लिए मैदान तैयार करने की भरोसा है।Weather update from Colombo: Sept 07, 2023.
— Shahrooz Ahmad (@shahroozahmadd) September 7, 2023
It has been raining nonstop since last night, all the hopes for India-Pakistan game are washing away with the rain.#AsiaCup2023 #AsiaCup #PAKvIND pic.twitter.com/pWgoukd5TR
BCCI/ACC informed PCB today that they had decided to shift next India-Pak match from Colombo to Hambantota because of rain forecasts. Within one hour they changed their mind and announced Colombo as the venue. Whats going on? Is India afraid to play and lose to Pakistan ? Look… pic.twitter.com/8LXJnzoXNf
— Najam Sethi (@najamsethi) September 5, 2023इस तरह की अटकलें थी कि खराब मौसम के कारण सुपर चार मुकाबलों और फाइनल को कोलंबो से स्थानांतरित किया जाएगा लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने पूर्व निर्धारित स्थलों पर भी मैच कराने का फैसला किया।गोडफ्रे ने भरोसा जताया कि उनकी टीम किसी भी मैदान पर स्थिति को संभाल सकती है।
Look who has turned up for indoor nets here in Colombo. #AsiaCup2023 #KLRahul pic.twitter.com/8FOF3anORL
— XtraTime (@xtratimeindia) September 7, 2023उन्होंने कहा, तीनों शहरों (कोलंबो, पाल्लेकल और हंबनटोटा) में बारिश हो रही है लेकिन हमने लगभग 100 लोगों की टीम बनाई है जो तीनों स्थलों पर पिच तैयार कर रहे हैं।क्यूरेटर ने कहा, हमें बताया गया है कि मैच यहीं होंगे इसलिए हम इसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। लेकिन मैं कह सकता हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो तीनों स्थल मुकाबलों की मेजबानी कर सकते हैं।
Rain prediction in Colombo till 18 Sept
Swimming competition rakh kete BCCI
गोडफ्रे ने कहा कि तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने निजी तौर पर तीनों स्थलों का दौरा किया है।क्यूरटर ने कहा कि उन्हें मैच से पहले बारिश से उतनी समस्या नहीं होती जितनी मैच के दौरान बारिश से होती है।गोडफ्रे ने कहा कि अगर मौसम विभाग समय रहते भविष्यवाणी की जानकारी देता तो उन्हें मदद मिलती।(भाषा)Spoiled the excitement for #AsiaCup2023 pic.twitter.com/lEn9L8zEQh
— Satya Sanket (@satyasanket) September 6, 2023