Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsPAK : Asia Cup में भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

हमें फॉलो करें INDvsPAK : Asia Cup में भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
, शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (14:50 IST)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

 
रोहित ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। आसमान में थोड़े बादल हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। अच्छा क्रिकेट खेलना है, आपको चुनौती को स्वीकार करना होगा, स्थिति को स्वीकार करना होगा।"

उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज शृंखला के बाद हमें कुछ समय छुट्टी मिली। हर कोई बेंगलुरु में उन अभ्यास सत्रों और चुनौतियों के लिये तैयार था। देखते हैं कि इस टूर्नामेंट में क्या हासिल कर सकते हैं। यह अच्छे विरोधियों के साथ एक बड़ा टूर्नामेंट है। दिन के अंत में हमें यह देखना होगा कि एक टीम के रूप में हम क्या हासिल कर सकते हैं। अय्यर वापस आ गये हैं, बुमराह वापस आ गये हैं और हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे। दो स्पिनर हैं, कुलदीप (यादव) और (रवींद्र) जडेजा।"

उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। भारत ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिये शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा है, जबकि ईशान किशन विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।

 
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है। हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए हम परिस्थितियों को जानते हैं। शीर्ष टीमें खेल रही हैं इसलिए एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं, कोई बदलाव नहीं। इस मैच में भावनाएं चरम पर होंगी, हम शांत रहने की कोशिश करेंगे।"

INDvsPAK : Head To Head 
Total : 132 
India won : 55
Pakistan won : 73
No Result : 4



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsPAK : "जिधर से गुजरता हूँ, सब कोहली कोहली कहते हैं" हारिस रउफ ने तारीफ़ कर विराट को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल