Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Asia Cup में चोट से उबरे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की हुई वनडे टीम में वापसी

हमें फॉलो करें Asia Cup में चोट से उबरे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की हुई वनडे टीम में वापसी
, सोमवार, 21 अगस्त 2023 (15:25 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 50 ओवर के एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को की।विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है।
राहुल की जांघ की सर्जरी हुई थी जबकि अय्यर ने पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के लिए सर्जरी करायी थी। दोनों बेंगलुरु की गर्मी में एक अभ्यास मैच के दौरान पसीना बहाते देखे गये थे।इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में दोनों अभ्यास मैच में खेलते हुए देखे जा सकते थे।

राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर सैमसन की जगह ईशान किशन को चुना गया, हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि राहुल अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं इसलिए सैमसन एक अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका जायेंगे।

अगरकर ने कहा, "हमने इन 18 खिलाड़ियों को चुना है। (विश्व कप टीम) इन्हीं खिलाड़ियों के आसपास होगी। कुछ अहम खिलाड़ी चोट से उभरकर वापस आ रहे हैं। उम्मीद है कि उनके साथ सब कुछ अच्छा होगा। उनके पास अब एशिया कप में कुछ मैच हैं और बेंगलुरु में एक छोटा शिविर है, जिसके बाद हम विश्व कप टीम की घोषणा करने से पहले कुछ मैच खेलेंगे, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि टीम काफी हद तक ऐसी ही होगी।"

इसी महीने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने वाले तिलक वर्मा को भी 17 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है, जबकि संजू सैमसन को अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की लंबी चोट के बाद वापसी हुई है।

दूसरे विकेटकीपर के तौर पर सैमसन की जगह ईशान किशन को चुना गया, हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि राहुल अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं इसलिए सैमसन एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका की यात्रा करेंगे।लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम में जगह नहीं बना सके, जबकि कुलदीप यादव को स्क्वाड में शामिल किया गया है।भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत दो सितंबर को कैंडी में ग्रुप ए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। एशिया कप के लिये भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

अतिरिक्त खिलाड़ी : संजू सैमसन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asia Cup के लिए आखिरकार टीम इंडिया ने घोषित किया स्कॉड, रोहित की कप्तानी में यह रहेगी टीम