Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या कोहली को पीछे छोड़ने के लिए खेल रहे थे रिजवान? एशिया कप जीतने के लिए नहीं

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज पर ही फूटा फाइनल का गुस्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या कोहली को पीछे छोड़ने के लिए खेल रहे थे रिजवान? एशिया कप जीतने के लिए नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (13:49 IST)
मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी। सुपर 4 का य मैच पाकिस्तान ने 5 विकेटे से जीता था। लेकिन फाइनल में एक धीमी अर्धशतकी पारी खेलने पर उन पर हार का ठीकरा फूट रहा है।

दरअसल फाइनल से पहले एशिया कप में शतक लगाने वाले विराट कोहली 276 रन बनाकर रिजवान से आगे थे। फाइनल से पहले कोहली से 50 रन दूर खड़े रिजवान  ने बेहद धीमी पारी खेली और 49 गेंदो में सिर्फ 55 रन बनाए।
बाबर और फकर के सस्ते में आउट हो जाने के बाद रिजवान को अपने लिए समय चाहिए था जो उन्होंने लिया भी। लेकिन यह समय इतना ज्यादा हो गया कि जरूरी रन गति 16 रन प्रति ओवर तक चली गई।ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या रिजवान एशिया कप फाइनल जीतने के लिए खेल रहे थे या खुद को इस बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता का सबसे सफल बल्लेबाज बनाने के लिए।

मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी के कारण उनका नाम ट्विटर पर ट्रैंड हुआ। पाकिस्तानी फैंस ने नवाज और आसिफ से ज्यादा रिजवान को हार का कारण बताया। बड़े शॉट्स खेलने में देरी के कारण पाकिस्तान के हाथ से मैच चला गया।

हालांकि इस पारी के लिए रिजवान ने अपनी गलती मानी है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि रिजवान ने यह योजना इस कारण अपनाई थी कि पाक मध्यक्रम पर भरोसा नहीं है या फिर उन्हें विराट कोहली से आगे निकलना था। गौरतलब है कि हालिया रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम को पछाड़कर टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 रैंक पाई थी।

रिजवान के बचाव में उतरे सकलैन मुश्ताक

पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की हार के बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बचाव करते हुए कहा है कि हर खिलाड़ी का अपना तरीका होता है और उनका 'अंदाज' बुरा नहीं है।

फाइनल में 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान ने 49 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली थी, जिसके लिये उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जब रिजवान वानिंदू हसरंगा की गेंद पर आउट हुए तब पाकिस्तान को 23 गेंदों पर 61 रन की आवश्यकता थी, जो निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिये अप्राप्य साबित हुआ और पाकिस्तान 23 रन से हार गयी।

सकलैन ने रविवार को मैच के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हर टीम और खिलाड़ी का अपना तौर-तरीका होता है। हम अपने खेलने के तरीके से ही पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और यहां एशिया कप के फाइनल तक पहुंचे। हम कुछ सही कर रहे हैं इसलिये यहां तक पहुंचे। जरूरी नहीं है कि हम भी वही करें जो बाकी दुनिया कर रही है। हम दूसरों के तरीके को देखने के बजाय उन छोटी चीजों पर ध्यान देंगे जो हम सही नहीं कर रहे।"
सकलैन ने बाबर का भी समर्थन किया और कहा कि वह टूर्नामेंट में दुर्भाग्यशाली रहे। बाबर ने एशिया कप की छह पारियों सिर्फ 68 रन बनाये और वह केवल एक बार 10 रन के आंकड़े को पार कर सके।

सकलैन ने कहा, "मैंने यह पहले भी कहा था, अगर कोई उनकी बल्लेबाजी को देखे तो यही कहेगा कि वह दुर्भाग्यशाली रहा है। यह सिर्फ एक दौर है। अगर आप रैंकिंग देखेंगे तो वह टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष पर है। यह सिर्फ दुर्भाग्य है। वह जिस तरह प्रशिक्षण कर रहे हैं और खेल रहे हैं वह शानदार है। मुझे और कुछ कहने की जरूरत नहीं।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ए भाई जरा देख के चलो',दिल्ली पुलिस ने ली शादाब और इफ्तिखारर के कैच ड्रॉप की चुटकी (Video)