Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशिया कप से ठीक पहले गत विजेता और मेजबान श्रीलंका घिरी कोविड और चोटों से

Advertiesment
हमें फॉलो करें एशिया कप से ठीक पहले गत विजेता और मेजबान श्रीलंका घिरी कोविड और चोटों से
, शनिवार, 26 अगस्त 2023 (12:58 IST)
श्रीलंका Srilanka को शुक्रवार को करारा झटका लगा जब उसके चार क्रिकेटरों का चोट लगने और COVID 19 पॉजिटिव आने से आगामी एशिया कप में खेलना संदिग्ध हो गया।तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा और लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा चोटिल हैं जबकि कुसाल परेरा और अविष्का फर्नांडो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं।

चामीरा कंधे की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जो उन्हें हाल में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान लगी थी।
webdunia

ESPN क्रिकइंफो की खबर के अनुसार हसारंगा को एलपीएल फाइनल से पहले जांघ में हल्की चोट लगी थी जिससे हो सकता है कि वह एशिया कप में अपनी टीम के शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पायें।

श्रीलंका एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पालेकेले में 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा।श्रीलंका की मुश्किल तब और बढ़ गयी जब बल्लेबाज परेरा और फर्नांडो को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया। दोनों को निगरानी में रखा गया है और टीम में उनका शामिल होना उनके उबरने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा।

श्रीलंकाई टीम प्रबंधन ने कहा कि दोनों को एलपीएल 2023 के अंतिम चरण के दौरान कोविड-19 संक्रमण हुआ।
एशिया कप के लिए टीम में शामिल होने के लिए उन्हें जांच में नेगेटिव होना चाहिए।

गौरतलब है कि श्रीलंका ही ऐसी टीम है जिसने भारत के बाद सर्वाधिक एशिया कप खिताब अपने नाम किए हैं। साल 2022 में भी टीम ने पाकिस्तान को हराकर यह कप अपने नाम किया था। इस बार एशिया कप का 70 फीसदी भाग श्रीलंका में ही खेला जाना है क्योंकि शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को इस कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन इन खबरों से श्रीलंका के कप्तान दासुन शनका के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गत विजेता को हराकर किया उलटफेर,प्रणय ने विश्व चैंपियनशिप में पदक किया पक्का (Video)