Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया एशिया कप, इस बार भी धोनी की अगुवाई में जीता भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया एशिया कप, इस बार भी धोनी की अगुवाई में जीता भारत
, गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (17:55 IST)
पहली बार साल 2016 में एशिया कप टी-20 प्रारुप में खेला गया। इस साल से एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने यह तय कर लिया कि जिस साल  टी-20 विश्वकप होगा उस साल यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारुप में खेला जाएगा। वहीं जिस साल वनडे विश्वकप होगा या फिर किसी भी तरह का विश्वकप नहीं होगा उस साल यह टूर्नामेंट एकदिवसीय प्रारुप में खेला जाएगा।

पिछली बार एशिया कप की सदस्य रही अफगानिस्तान इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी और उसकी जगह संयुक्त अरब अमीरात ने ली थी। इस कारण मैचों की संख्या में कटौती नहीं हुई थी और पूरे 11 मैच खेले गए थे। यह लगातार तीसरा मौका था जब बांग्लादेश एशिया कप का मेजबान बना था।

रोहित शर्मा के धमाल से भारत ने बांग्‍लादेश को धोया

रोहित शर्मा की संकट की घड़ी में खेली गई बेजोड़ पारी और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने बुधवार को यहां मेजबान बांग्लादेश को 45 रन से हराकर एशिया कप ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।  भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पहले दस ओवर में तीन विकेट पर केवल 52 रन बनाए थे। रोहित की 55 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली गई 83 रन की जबर्दस्त पारी तथा पांड्या (18 गेंद पर 31 रन) की तेजतर्रार पारी से भारत ने आखिरी दस ओवरों में 114 रन जोड़े और इस तरह से वह छह विकेट पर 166 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
webdunia

बांग्लादेश ने भी पहले दस ओवरों में तीन विकेट पर 51 रन बनाए थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे वापसी का मौका नहीं दिया। उसकी टीम आखिर में सात विकेट पर 121 रन ही बना पाई। सब्बीर रहमान ने बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 44 रन बनाए।

श्रीलंका को संयुक्त अरब अमीरात पर मिली करीबी जीत

श्रीलंका के खिलाफ पहली बार एशिया कप खेल रही संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी के बलबूते पर श्रीलंका को 8 विकेटों पर 129 रनों पर रोक दिया।  संयुक्त अरब अमीरात की ओर से कप्तान अमजद जावेद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं श्रीलंका की ओर से दिनेश चंदीमल ही 50 रन बना सके।

हालांकि गेंदबाजी में श्रीलंका ने बल्लेबाजी का भरपाई की और संयुक्त अरब अमीरात को 115 रनों पर ही 9 विकेट लेकर रोक दिया। लसिथ मलिंगा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए और संयुक्त अरब अमीरात की ओर से सिर्फ स्वपनिल पाटिल ही 37 रन बना पाए। श्रीलंका को ऐसे 14 रनों से बेहद करीबी जीत मिली।

बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात को 51 रनों से दी मात

मोहम्मद मिथुन (47) और महमूदुल्लाह (नाबाद 36) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने शुक्रवार को एशिया कप ट्वंटी 20 मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 51 रनों से हरा दिया।  यूएई ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बललेबाजी का निमंत्रण दिया जिसपर मेजबान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की पूरी टीम 17.4 ओवरों में महज 82 रनों पर ही ढेर हो गई और मेजबान टीम ने मुकाबला 51 रनों से अपनी झोली में डाल लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की हालत शुरु से ही खराब रही और सभी खिलाड़ी 'तू चल मैं आता हूं' की तर्ज पर पैवेलियन लौटते गए। टीम की तरफ से मोहम्मद उस्मान ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।

यूएई के आठ खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान, मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह ने दो दो विकेट चटकाए।

83 रनों पर भारत ने पाक को समेटा, 5 विकेटों से जीता मैच

मोहम्मद आमिर के दिए तीन शुरुआती झटकों से उबरते हुए भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार पांच विकेट से हरा दिया। आमिर ने चार ओवर के आक्रामक स्पैल में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए,  लेकिन 84 रन का आसान लक्ष्य भारत के लिए मुश्किल नहीं था। भारत ने 27 गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।  

भारत के लिए विराट कोहली (49) ने चौथे विकेट के लिए युवराज सिंह (नाबाद 14 )  के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया। कोहली ने 51 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाए। भारत के लिए लक्ष्य बेहद आसान था, लेकिन आमिर ने शुरुआती झटके देकर मैच को रोमांचक मोड़ तक ले जाने की कोशिश की।

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर किया उलटफेर, 23 रनों से जीता मैच

अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को 23 रनों से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शब्बीर रहमान की शानदार 80 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए। श्रीलंका ने दुष्मंत चामीरा ने 3 विकेट चटकाए।

बांग्लादेश ने गेंदबाजी में भी दम दिखाया और श्रीलंका को 8 विकेटों पर 124 रनों पर रोक दिया। श्रीलंका की ओर से दिनेश चांदीमल 37 रन बना पाए। बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

संयुक्त अरब अमीरात से जीता पाकिस्तान

धुरंधर बल्लेबाज शोएब मलिक (नाबाद 63) और अनुभवी उमर अकमल (नाबाद 50) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 114 रन की मैच विजयी शतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात को एशिया कप ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट मुकाबले में सोमवार को सात विकेट से परास्त कर अपना 100वां ट्वेंटी-20 मुकाबला जीत लिया।

टॉस जीतकर यूएई ने 20 ओवर में छ: विकेट पर 129 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे पाकिस्तानी टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर पूरा कर लिया और मैच सात विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान का यह 100वां अंतरराष्ट्रीय ट्‍वेंटी-20 मुकाबला था।

विराट-युवी के धमाल से भारत एशिया कप के फाइनल में, लंका लगा दी

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आयोजित इस मैच में श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 138 रन बनाए जिसके बाद टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

विराट ने 47 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए जबकि युवराज ने 18 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाए। दोनों ने मैच में चौथे विकेट के लिए 51 रन की अर्धशतकीय साझेदारी भी की। विराट ने अनुभवी सुरेश रैना(25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर जीत की नींव रख दी थी। रैना ने 26 गेंदों की अपनी संयमित पारी में दो चौके लगाए।

इससे पहले भारत ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से विश्व चैंपियन श्रीलंका को नौ विकेट पर 138 रन के स्कोर पर थाम दिया। युवा तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या तथा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी बनाने से रोका। अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी एक विकेट लिया जबकि श्रीलंका के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से चामरा कापूगेदेरा ने 32 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए।
webdunia

पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल में

ओपनर सौम्य सरकार (48) की उम्दा पारी और इसके बाद कप्तान मशरफे मुर्तजा (नाबाद 12) तथा महमूदुल्लाह (नाबाद 22) के संयमित खेल की बदौलत बंगलादेश ने रोमांचक अंदाज में बुधवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

40 हजार दर्शकों की मौजूदगी में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 129 रन बनाए और बांग्लादेश की टीम ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की।इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। अल अमीन हुसैन (25 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को  20 ओवर में छह विकेट पर 129 के स्कोर पर थाम लिया।
webdunia

मेजबान बांग्लादेश को आसानी से हराकर भारत ने पहला टी-20 एशिया कप जीता

भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर छठी मर्तबा एशिया कप में सरताज बनने का गौरव हासिल किया। बारिश से बाधित एशिया कप टी20 फाइनल में सिक्का हारने के बाद मेजबान बांग्लादेश ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए। जवाब में भारत ने 13.5 ओवर में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के विजयी छक्के से मैच जीता। भारत 2 विकेट पर 122 रन बनाने में सफल रहा। विराट कोहली 28 गेेंदों पर 41 व धोनी 6 गेंदों पर 20 रन पर नाबाद रहे।

भारत के लिए 60 रन बनाने वाले शिखर धवन को 'मैन ऑफ द मैच' और बांग्लादेश के शब्बीर को 'मैन ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया।इस पूरे टूर्नामेंट में भारत एक भी मैच नहीं हारा था और कुछ ही महीने बाद होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए अपना मनोबल पुख्ता कर चुका था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब विश्व कप जीतने की कोशिश की जाए तो मजबूत दावेदार नहीं देखा जाता : गंभीर