Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब विश्व कप जीतने की कोशिश की जाए तो मजबूत दावेदार नहीं देखा जाता : गंभीर

हमें फॉलो करें जब विश्व कप जीतने की कोशिश की जाए तो मजबूत दावेदार नहीं देखा जाता : गंभीर
, गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (15:53 IST)
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि भारत को विश्व कप (ODI World Cup) के लिए टीम का चयन मौजूदा फॉर्म और खेल को बदलने वाले प्रभाव के आधार पर करना चाहिए तथा किसी विशिष्ट स्थान के लिए किसी ‘प्रबल दावेदार’ को तरजीह नहीं देनी चाहिए।
 
पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप से पहले भारत, श्रीलंका में एशिया कप और फिर इसके बाद स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला खेलेगा।
 
आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम पर चर्चा करते हुए गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘एक बात तो स्पष्ट है जब आप विश्व कप जीतने का प्रयास करते हैं तो किसी स्थान के लिए कोई प्रबल दावेदार नहीं होता।’’
 
 
चोट से उबरने वाले लोकेश राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी एशिया कप की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी टीम का हिस्सा हैं जिन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदार्पण का इंतजार है।
 
 
भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भरोसा जताया है जो अब तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। इशान किशन (Ishan Kishan) को राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।
 
गंभीर ने कहा, ‘‘जैसा कि (भारतीय टीम के कप्तान) रोहित शर्मा ने कहा, किसी भी खिलाड़ी की जगह की गारंटी नहीं है।’’
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक क्वालिफायर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय झंडे के तहत नहीं खेल पाएंगे पहलवान