Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीराम की शरण में बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम!

हमें फॉलो करें श्रीराम की शरण में बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम!
, शनिवार, 20 अगस्त 2022 (15:40 IST)
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत के पूर्व हरफनमौला श्रीधरन श्रीराम को आस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप तक राष्ट्रीय टीम का तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है।बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने हालांकि इन खबरों को खारिज किया है कि श्रीराम को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया है।

हसन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने श्रीराम का नाम तय किया है और वह 21 अगस्त को यहां आएगा। वह तकनीकी सलाहकार के रूप में आ रहा है। वह टी20 विश्व कप तक काम करने के लिए यहां आ रहा है।’’

टी20 विश्व कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक किया जाएगा।बीसीबी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 46 वर्षीय श्रीराम के आस्ट्रेलियाई टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ लंबे कोचिंग अनुभव ने बोर्ड को प्रभावित किया कि वह उन्हें संक्षिप्त कार्यकाल के लिए चुना।
webdunia

हसन ने कहा, ‘‘उसे अपने साथ जोड़ने के दौरान हमने कुछ बातों पर विचार किया था। एक उसकी आईपीएल में संलिप्तता है और साथ ही हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो उच्च स्तर के टी20 क्रिकेट में शामिल हो और जिसके पास अनुभव हो। विश्व कप भी आस्ट्रेलिया में है और उसने लंबे समय तक आस्ट्रेलिया में काम किया है। इन दो कारणों से उन्हें तकनीकी सलाहकार के रूप में शामिल किया गया।’’

श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच आठ एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और लंबे समय तक आस्ट्रेलिया के सहायक और स्पिन-गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया।

श्रीराम ने पूर्व आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन के नेतृत्व में काम किया। उन्हें 2016 में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने हाल ही में उस पद से इस्तीफा दे दिया था।

हसन ने हालांकि कहा कि श्रीराम के दीर्घकालिक कार्यकाल पर फैसला अगले सप्ताह शुरू होने वाले एशिया कप में उनके प्रदर्शन का आकलन करने के बाद किया जाएगा।उन्होंने कहा, ‘‘हमें श्रीराम को एशिया कप में देखना होगा और फिर प्रदर्शन के हिसाब से फैसला करना होगा कि हम उन्हें रखेंगे या किसी और की तलाश करेंगे।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतिम का आरंभ, कजाकस्तान के पहलवान को पस्त कर U20 चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला (Video)