Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका ने बांग्लादेश से 4 साल पुराना हिसाब किया चुकता, जीत के जश्न में किया नागिन डांस

हमें फॉलो करें श्रीलंका ने बांग्लादेश से 4 साल पुराना हिसाब किया चुकता, जीत के जश्न में किया नागिन डांस
, शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (13:15 IST)
निदाहस ट्रॉफी 2018 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को आखिरी नॉकआउट मैच में हराकर जब फाइनल में प्रवेश किया था तो अपनी जीत का जश्न नागिन डांस कर ही मनाया था। हालांकि टीम को मैदान पर अपने इस व्यवहार के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। लेकिन जब जब टीम को बड़ी जीत मिली यह ही तरीका जश्न का मनाया गया।

उस वक्त तो श्रीलंका ने खून का घूंट पीकर रह लिया लेकिन एशिया कप के बुधवार को खेले गए मुकाबले में जब बांग्लादेश के खिलाफ तमाम गलतियों के बीच कांटे का मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया तो निदाहस ट्रॉफी से बाहर होने का बदला चुकता कर लिया।  इस जश्न के तरीके की ट्विटर पर भी काफी चर्चा हुई।

श्रीलंका ने जीत के साथ बनाए यह भी रिकॉर्ड

यह श्रीलंका के लिए महज एक जीत नहीं है। यह टीम के आत्मविश्वास के लिए जड़ी बूटी है। पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 105 रनों पर आउट होकर महज 10 ओवरों बाद मैच गंवाने वाली टीम को सबने दरकिनार कर दिया था। बांग्लादेश पर टीम का रिकॉर्ड बेहतर था लेकिन कागज पर बांग्लादेश को ही मजबूत मानकर चला जा रहा था।

हालांकि श्रीलंका ने इन सब पर पानी फेर दिया और अपने रिकॉर्ड को बांग्लादेश के खिलाफ और सुधार लिया। इसके अलावा कुछ और भी रिकॉर्डस श्रीलंका के खाते में आए। यह दुबई पर बाद में बल्लेबाजी कर आई सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा श्रीलंका के लिए यह टी-20 में लक्ष्य का पीछा कर पाई गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पहली जीत भी बांग्लादेश के खिलाफ ही आई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TOP 4 में आने के बाद भारतीय टीम ने की UAE के बीच पर मस्ती, वीडियो हुआ वायरल