Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सांसें रोक देने वाले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर एशिया कप के टॉप 4 में बनाई जगह

हमें फॉलो करें सांसें रोक देने वाले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर एशिया कप के टॉप 4 में बनाई जगह
, गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (23:02 IST)
एशिया कप के एक बेहद रोमांचक मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को लीग मैच में 2 विकेटों से हराकर एशिया कप के टॉप 4 में जगह बना ली है और 2 बार की गत उप विजेता बांग्लादेश को इस बहु राष्ट्रीय प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

बांग्लादेश ने श्रीलंका को 20 ओवर में 184 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने चार गेंदें रहते हासिल किया।
श्रीलंका ने 184 रन का पीछा करते हुए 158 रन पर कप्तान शनाका के रूप में अपने आखिरी बल्लेबाज को खो दिया था। इसके बाद चमिका करुणारत्ने (16) और असिता फर्नांडो (10) ने 10 गेंदों में 26 रन जोड़कर अपनी टीम को बेहद करीबी मुकाबले में जीत दिलायी।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी के लिये बुलाया। डेब्यूटेंट असिता फर्नांडो ने सलामी बल्लेबाज शब्बीर हुसैन (05) को आउट करके अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया, लेकिन मेहदी हसन मिराज़ (38) और शाकिब अल हसन (24) की बदौलत बांग्लादेश ने पावरप्ले में 55 रन बनाये। मिराज़ ने 26 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये, जबकि शाकिब ने 24 रन बनाने के लिये 22 गेंदें खेलीं।
मुश्फिकुर रहीम (04) एक बार फिर असफल रहे, लेकिन अफ़ीफ़ ने पहली गेंद से हमलावर होते हुए महमूदुल्लाह के साथ पांचवे विकेट के लिये 57 रनों की साझेदारी की। अफ़ीफ़ ने 22 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 39 रन बनाये, जबकि महमूदुल्लाह ने 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की बदौलत 27 रन की पारी खेली।मोसद्देक ने अंत में नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 24 रन बनाए और अपनी टीम को 20 ओवर में 183 रन तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पथुम निसंका और कुशल मेंडिस ने मज़बूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिये 5.3 ओवर में 45 रन जोड़े। चरित असलंका (01), दनुष्का गुनथलिका (11) और भानुका राजपक्षे (02) के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान शनाका ने मेंडिस के साथ मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। मेंडिस ने 37 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाये जबकि शनाका ने 33 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 45 रन की पारी खेली।
मेंडिस और शनाका के प्रयासोंं के बावजूद श्रीलंका 158 रन पर अपने सभी बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर संकट में थी, लेकिन करुणात्ने और फर्नांडो के प्रयासों ने उसे जीत दिलायी।

करुणारत्ने 10 गेंदों पर 16 रन बनाने के बाद 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गये। इसके बाद फर्नांडो ने तीन गेंदों पर 10 रन बनाये जिसमें 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया गया विजयी चौका शामिल था।
इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना शनिवार को अफगानिस्तान से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में इंडियन लीजेंड्स की अगुवाई करेंगे तेंदुलकर