विश्व में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने में विराट हुए कोहली, बनाया यह रिकॉर्ड
कोहली बने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी
दुबई: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बुधवार को अर्द्धशतक जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा पचासे बनाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली।
विराट ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 44 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट का 31वां अर्द्धशतक था, जबकि रोहित इस प्रारूप में 27 अर्द्धशतक और चार शतक जमा चुके हैं।
रोहित और कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 30 बार पचास रन के आंकड़े को नहीं छुआ है। दूसरी ओर, 15 बार से ज्यादा बार 50 रन बना चुके खिलाड़ियों ने कम से कम एक शतक जड़ा है, जबकि कोहली को अब भी अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार है।
टी-20 प्रारुप में शतक लगाना अपने आप में टेढ़ी खीर रहती है। हालांकि कोहली के पास एक और रिकॉर्ड यह है कि वह अभी के दौर में एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अपना 101 वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कोहली ने ना केवल लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी की बल्कि 6 साल बाद गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। विराट कोहली ने सिर्फ 1 ओवर ही किया और उसमें 6 रन दिए।