Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को झुक कर किया सलाम, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को झुक कर किया सलाम, वीडियो हुआ वायरल
, गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (13:02 IST)
दूबई: सूर्यकुमार यादव की एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेली गई लाजवाब पारी से विराट कोहली इतने खुश थे कि उन्होंने टोपी उतार कर उन्हें नमन किया जिसे मुंबई के इस बल्लेबाज ने दिल छूने वाला करार दिया।

सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ केवल 26 गेंदों पर नाबाद 66 रन की धुआंधार पारी खेली इसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं। भारत ने यह मैच 40 रन से जीत कर सुपर चार में जगह बनाई।

उनकी बेहतरीन पारी कोहली की 44 गेंदों पर खेली गई नाबाद 59 रन की पारी पर हावी हो गई। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार के सामने सिर झुकाया और कहा ‘‘क्या है यह।’’
सूर्यकुमार ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ विराट कोहली के हाव भाव दिल छूने वाले थे। मुझे इससे पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं था। मैं हैरान था कि आखिर वह मेरे से आगे क्यों नहीं जा रहे हैं और जब मुझे अहसास हुआ तब मैंने उनसे साथ में चलने के लिए कहा। वह मुझसे कहीं अधिक अनुभवी हैं।’’

सूर्यकुमार और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया। हम इस पर बात कर रहे थे कि आगे की गेंदों में किस तरह का रवैया अपनाना है। वह इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और मैंने बहुत अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। इसलिए मैच में ऐसे समय में इस तरह के अनुभवी खिलाड़ी का साथ होना काफी महत्व रखता है।’’

पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर रोहित शर्मा और केएल राहुल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ परिस्थिति ऐसी थी कि मेरे लिए क्रीज पर उतरते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना जरूरी था। विकेट शुरू में थोड़ा धीमा खेल रहा था और मैंने विराट कोहली से बात की। उन्होंने मुझे अपना नैसर्गिक खेल खेलने की सलाह दी। मेरी रणनीति भी स्पष्ट थी और इसलिए मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आया।’’

सूर्यकुमार ने केवल 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।भारत लगातार दूसरी जीत से सुपर चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशिया कप में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मुकाबला बना वर्चुअल क्वार्टरफाइनल