Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियाई खेलों के लिए नई जर्सी और किट हुई लॉंच, बेहद आकर्षक लगेंगे खिलाड़ी

हमें फॉलो करें एशियाई खेलों के लिए नई जर्सी और किट हुई लॉंच, बेहद आकर्षक लगेंगे खिलाड़ी
, बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (16:16 IST)
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने मंगलवार को चीन के शहर हांग्जो में 23 सितंबर से 08 अक्टूबर तक होने वाले आगामी 2022 Asian Games एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के लिए उद्घाटन और समापन समारोहों में पहने जाने वाले ऑफिशियल पोशाक और प्लेअर किट का अनावरण किया।

आईओए ने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाओं सहित चीन विदा करने के लिए एक शानदार विदाई समारोह भी आयोजित किया। इस समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, आईओए अध्यक्ष और प्रसिद्ध धाविका पीटी उषा के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। भारत हांग्जो शहर में होने वाले 19वें एशियाई खेलों के लिए 38 खेल विधाओं में 634 एथलीट भेज रहा है
इस समारोह में भारतीय हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (पुरुष), सविता पुनिया (महिला), युवा शूटिंग स्टार मनु भाकर और 2018 एशियाई खेलों के शॉटपुट स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया। इन सबके अलावा कई अन्य़ खेलों से जुड़े एथलीट भी समरोह में उपस्थित थे।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की गई, समारोह में पहने जाने वाली पोशाक में महिलाओं के लिए खाकी बनावट वाली साड़ी और पुरुष खिलाड़ियों के लिए खाकी कुर्ता शामिल है। इन पोशाकों में पुरुष एथलीटों के लिए बंदगला जैकेट और महिलाओं के लिए हाई नेक ब्लाउज शामिल हैं। ये पोशाक अपने रंग और प्रिंट के माध्यम से भारतीय सिल्हूट का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हैं और बड़ी सहजता से इनका मिश्रण करते हुए वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक टेपेस्ट्री को पेश करते हैं। ये पोशाक रिसाइकिल फैब्रिक से बने हैं और प्रकृति के साथ मेल खाते हुए सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देते हैं।

श्री ठाकुर ने कहा, “यह सिर्फ एक यूनिफार्म नहीं है, यह हमारे एथलीटों के लिए गौरव और राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक है। यह यूनिफार्म गर्व से भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतिनिधित्व करती है और देश की विविध विरासत और डिजाइन लीडरशिप को भी प्रदर्शित करती है। मुझे विश्वास है कि टीम जितना युवा और ‘न्यू इंडिया’ का प्रतिनिधित्व करेगी, हम ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सकेंगे और अब तक के सबसे अधिक पदकों के साथ लौटेंगे। मैं देश से हमारे एथलीटों के साथ खड़े होने और उनका उत्साह बढ़ाने का आग्रह करता हूं।”

भारतीय दल के लिए ऑफिशियल स्पोर्ट्स किट आईओए के आधिकारिक अपेरेल पार्टनर जेएसडब्ल्यू इंस्पायर द्वारा तैयार की गई है। यह प्लेइंग किट प्रतिभाशाली कश्मीरी डिजाइनर आकिब वानी द्वारा डिजाइन की गई है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी डिजाइन की है। यह देश के विविध कला रूपों से प्रेरित है, जो भारत को परिभाषित करने वाली अविश्वसनीय विविधता और एकता के लिए विजुअल माध्यम के रूप में काम करेगी। यह प्लेइंग किट यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक एथलीट अपने गृह राज्य का एक प्रतीक अपने साथ मैदान पर लेकर जाए।
आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दल का प्रत्येक सदस्य भारत को गौरवान्वित करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करेगा। पीटी उषा ने कहा, “हमने 2022 एशियाई खेलों के लिए लंबे समय से इंतजार किया है और हमें खुशी है कि भारत 634 एथलीटों का अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। हमारा मानना है कि इस दल में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और अब तक सबसे अधिक संख्या में पदक दिलाने की भी क्षमता है।'

भारत की महानतम महिला एथलीट रहीं पीटी उषा ने आगे कहा, “आईओए ने एथलीटों को हर एक चीज के केंद्र में रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए।”

रोइंग में 33 सदस्यों का दल भारत का प्रतिनिधित्व करेगा और यह पदक पर दावा पेश करने के लिए हांग्जो जा रहे भारतीय खिलाड़ियों में एथलेटिक्स के बाद सबसे बड़ा यूनिट है। है। इस बीच, 15 सदस्यीय ईस्पोर्ट्स टीम भी एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी। यह आयोजन हांग्जो के साथ आधिकारिक तौर पर डेब्यू कर रहा है।

वर्ष 2018 में आयोजित एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में भारतीय दल ने 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीते थे।
जेएसडब्ल्यू इंस्पायर, रिलायंस फाउंडेशन, अदाणी स्पोर्ट्सलाइन और सैमसोनाइट 2022 एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया के प्रमुख स्पांसर हैं जबकि बोरोसिल, स्केचर्स, अमूल, एसएफए, आईनॉक्स ग्रुप और द लीला पैलेस होटेल्स एंड रिसॉर्ट्स ने एसोसिएट स्पॉन्सर और पार्टनर के रूप में हाथ मिलाया है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चोटों से गुज़र रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, फिर भी किया गया विश्वकप के लिए टीम में शामिल