तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुशाल ने 12 छक्कों और आठ चौकों से नाबाद 137 रन की पारी खेली जिससे नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 314 रन बनाए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाच्च स्कोर है।नेपाल के पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ नौ गेंद में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।Take A Bow Kushal Malla Breaks Fastest T20 Century Record 200(34) Brilliant Malla pic.twitter.com/4Tl5FVWabP
— Aadi Bhai (@AadiSidd44) September 27, 2023
नेपाल ने मंगोलिया को रिकार्ड 273 रन से हराया~ Dipendra Singh Airee aka sarkar also known as "Tiger" in Nepal, etches his name in history!
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 27, 2023
~ He smashes the fastest T20I fifty in just 9 balls against Mongolia at the #AsianGames.
~ A remarkable innings with 8 sixes.
~ In his knock: #NepalCricket pic.twitter.com/e67Qfx5l3C
315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में केवल 41 रनों पर सिमट गई और नेपाल ने 273 रनों की बड़ी जीत हासिल की। मंगोलिया की ओर से केवल डवासुरेन जमयनसुरेन (10) रन एंख-एरदेने ओल्गाोनबयार (3) रन, तुमुरसुख तुरमुंख (2)रन तथा तीन अन्य खिलाड़ियों ने एक-एक रन का योगदान किया। मंगोलियाई टीम को 23 रन अतिरिक्त के रूप में प्राप्त हुए।नेपाल की ओर से करण के सी, अबिनाश बोहरा और संदीप लामिछाने ने दो-दो विकेट तथा सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल भुर्तेल को एक-एक विकेट मिला।Absolute carnage by Nepal #AsianGames #Nepal #CricketTwitter pic.twitter.com/R1L7NS6CKI
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 27, 2023