Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय महिला कंपाउंड टीम को गोल्ड, तीरंदाजी में जीते 5 पदक

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय महिला कंपाउंड टीम को गोल्ड, तीरंदाजी में जीते 5 पदक
हांगझोउ , गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (11:31 IST)
Asian Games Updates : भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को यहां रोमाचंक फाइनल में चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया।
 
ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की शीर्ष वरीय गत विश्व चैंपियन टीम ने फाइनल में अंतिम चरण में 60 में से 60 अंक के परफेक्ट स्कोर के साथ चीनी ताइपे की तीसरी वरीय जोड़ी को 230-229 से हराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।
भारत का मौजूदा खेलों का तीरंदाजी में यह दूसरा स्वर्ण और कुल पांचवां पदक है। बुधवार को ज्योति और ओजस देवताले ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

भारत का एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। देश ने पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंचियोन में 2014 में किया था जब उसने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था।
webdunia
देवताले और अभिषेक वर्मा पुरुष कंपाउंड वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए दो और पदक पक्के कर चुके हैं। ज्योति ने भी महिला कंपाउंड व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिखर धवन का आयशा मुखर्जी से तलाक, दी मानसिक प्रताड़ना, बच्चे से रखा दूर