Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वोटर्स से राहुल की अपील, बताया किसे देना है वोट?

Advertiesment
हमें फॉलो करें election 2022
, रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (10:22 IST)
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे उनका साथ देने और निडर होकर जवाब देने वाले उम्मीदवार को अपना वोट दें।
 
गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के मद्देनजर राज्य के मतदाताओं से विकास के लिए वोट देने की अपील की और कहा कि नई सरकार के गठन के साथ नया भविष्य बनेगा।
 
पंजाब की 117 विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। गांधी ने ट्वीट किया, 'जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो। पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें।'
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, 'वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा। शांति और प्रगति के लिए वोट दें- नयी सरकार बनेगी तो नया भविष्य बनेगा।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कानपुर मेयर की मतदान करते हुए फोटो वायरल, चुनाव आयोग गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां