इस राशि के जातक स्वतंत्र विचार वाले, मेहनती और अच्छे इंसान हैं। मकर राशि के लोग हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।
आप एक अच्छे दोस्त और आत्मनिर्भर व्यक्ति हैं, जो हमेशा दूसरों से ज्यादा अपेक्षा नहीं रखते हैं। यह साल आपके लिए थोड़ा परेशानीभरा रह सकता है लेकिन आप अपने क्षेत्र में उन्नति करते हुए खुद को महत्वपूर्ण साबित करेंगे। शनि आपकी राशि से द्वादश भाव में स्थित रहेंगे।
इस साल गुरु की कृपादृष्टि से धनलाभ होता रहेगा, हालांकि आपको खर्चों के बीच बचत भी करनी होगी। पहले की तुलना में आपके अंदर अधिक आत्मविश्वास होगा और यही आत्मविश्वास आपके लिए बहुत अच्छा व्यतीत होगा। इस साल आप बहुत कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे और आगे चलकर उनके माध्यम से उन्नति भी प्राप्त करेंगे। आपको अपनी मेहनत और प्रयासों का फल मिलेगा।
इस वर्ष आपका करियर व व्यवसाय की स्थिति कैसी?
वर्षारंभ में आप अपनी नौकरी और व्यवसाय में व्यस्त रह सकते हैं, साथ ही आपको अपने सभी काम समय सीमा में निपटाने होंगे। इस वर्ष कामकाज के सिलसिले में यात्राएं हो सकती हैं। वर्ष के शुरुआती महीनों में कामकाज को लेकर माहौल बहुत बेहतर रहने वाला है। करियर में काफी अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं। इस साल आप कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं। बिजनेस करने वाले जातकों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है हालांकि फिर भी यह साल आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता से सीनियर्स को प्रभावित करेंगे और इसका आगे चलकर आपको इसका उचित फल भी मिलेगा।
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी?
इस वर्ष आर्थिक दृष्टि से समय बहुत अच्छा रहने वाला है। हालांकि आपको अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा। इस साल आमदनी अच्छी होने से धन का आवागमन सुचारु रूप से होता रहेगा। लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से खर्च भी बढ़ेंगे। साल की शुरुआत में यात्रा और भाई-बहन से जुड़े मामलों पर कुछ धन खर्च हो सकता है अगर भाई-बहनों में सबसे बड़े आप हैं तो। इस साल जब भी आप कभी निवेश करें तो पहले नफा और नुकसान के बारे में अच्छे से सोच लें। इस वर्ष माता-पिता से लाभ या पैतृक संपत्ति सौगात के रूप में मिल सकती है। वेतनवृद्धि और प्रमोशन होने प्रसन्नता रहेगी।
यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए कैसा रहेगा?
यह साल हर लिहाज से विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है। मेडिकल, इंजीनियरिंग और विभिन्न तकनीकी शिक्षा कर रहे छात्रों के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी। वहीं वे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी सफलता मिलने की संभावना है। आर्ट्स, कॉमर्स और एमबीए आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र साल के मध्य भाग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वे छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं?
आपकी राशि वालों का पारिवारिक जीवन
इस वर्ष पारिवारिक दृष्टि से आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। व्यस्त समय के बावजूद आप अपने घर वालों को पर्याप्त समय देंगे। घरेलू जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ यदि किसी प्रकार का विवाद हो तो इसे आपस में समझदारी से सुलझाने का प्रयास करें। इस समय भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर होंगे और उनके द्वारा आपको सहयोग भी प्राप्त होगा। घर या परिवार में कोई धार्मिक कार्य हो सकता है अथवा आप परिजनों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।
आपकी राशि वालों का कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
इस वर्ष कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर तनाव का सामना करना पड़ सकता है। पेट से संबंधित विकार होने की आशंका है। इससे बचने के लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं। इससे आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही फिट भी रहेंगे। स्वस्थ वातावरण में जिएं। यदि आप कोई पुरानी बीमारी से परेशान हैं, तो पूरी सावधानी बरतें। अस्थमा रोगी सावधानी बरतते हुए प्रदूषण से बचें। यदि वातावरण दूषित हो तो मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। इसके अलावा आपको आंख से संबंधित रोग भी हो सकता है, ध्यान दें।