Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मूलांक 1 : कैसा है साल 2019 इस बार आपके लिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1 mulank
जिन व्यक्तियों का जन्म 1, 10, 19 व 28 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 1 होता है जिसका प्रतिनिधि सूर्य ग्रह होता है। सभी ग्रहों का अधिपति सूर्य है। अत: इस अंक के जातक तेजस्वी, साहसी, कर्मठ व निरंतर कार्य करने वाले व परिश्रमी होते हैं।


अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर में उत्साहहीनता व कमजोर स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे। मार्च, अप्रैल, मई, जून व जुलाई का समय उन्नत, श्रेष्ठ व प्रभावशाली रहेगा। रविवार व सोमवार को किए गए कार्य सफलता देंगे। दिनांक 1, 4, 10, 13, 19, 22 एवं 28 को भी सौदे, कॉन्ट्रेक्ट, जरूरी हस्ताक्षर, नए कार्य की शुरुआत की जा सकती है। दिनांक 7, 16 व 25 को नया कार्य प्रारंभ नहीं करें। 
 
पीला या तांबई रंग आपके अनुकूल रहेगा।
 
माणिक्य रत्न भाग्योदय करवा सकता है।
 
सूर्य की उपासना, गायत्री मंत्र जाप, सूर्य को जल चढ़ाना अपनी नित्य क्रिया में शामिल करें।
 
कुल मिलाकर यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। पिछली सारी कठिनाइयां दूर होंगी। नए व्यक्ति संपर्क में आएंगे। प्रति‍योगिता, शिक्षा, लेखन, व्यापार, मशीन आदि की दृष्टि से बड़ी उपलब्धि होगी।

 
स्वास्थ्य की दृष्टि से हृदयरोग, रक्तचाप, एलर्जी व नेत्र पीड़ा हो सकते हैं।
 
कल्याणकारी उपाय- सूर्योपासना, रविवार को नमकरहित भोजन या व्रत कष्ट कम करेगा।

ALSO READ: मूलांक 2 : कैसा है साल 2019 इस बार आपके लिए

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मूलांक 2 : कैसा है साल 2019 इस बार आपके लिए