Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Astrology 2020 and position of Saturn : साल 2020 और शनि की चाल, क्या होगा आपकी जिंदगी का हाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Astrology 2020 and position of Saturn : साल 2020 और शनि की चाल, क्या होगा आपकी जिंदगी का हाल
इस वर्ष 2020 में शनि की साढ़ेसाती राशियों पर प्रभावी होगी। साल 2020 में शनि किन राशियों पर भारी रहेगा और किन राशियों के जातकों को इसके शुभ फल प्राप्त होंगे।
 
साल 2020 में शनि ग्रह 24 जनवरी को धनु राशि से अपनी स्वराशि मकर में गोचर करेगा। इसके साथ ही इसी वर्ष 11 मई से 29 सितंबर तक यह मकर राशि में ही वक्री होगा और 27 दिसंबर को अस्त। 
 
धनु और मकर राशि में पहले ही शनि साढ़े साती का प्रभाव चल रहा था। अब कुंभ राशि के लिए साढ़े साती का पहला चरण भी शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं साल 2020 में कौन सी राशियां शनि के घेरे में आएंगी।
मेष
साल 2020 में मेष राशि के जातकों को शनि से डरने की ज़रुरत नहीं है। आपके ऊपर शनि की साढ़े साती का प्रभाव नहीं रहेगा।
वृष
वृष राशि के जातक का साल 2020 में शनि की साढ़े साती से दूर-दूर का कोई भी नाता नहीं है।
मिथुन
इस वर्ष आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती नहीं है।
कर्क
वर्ष 2020 में कर्क राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़े साती का प्रभाव नहीं रहेगा।
सिंह
साल 2020 में सिंह राशि के जातक शनि की साढ़े के प्रभाव में नहीं आएंगे। इसलिए डरे नहीं।
कन्या
वर्ष 2020 में कन्या राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती का असर नहीं होगा।
तुला
इस वर्ष शनि की साढ़े साती का असर तुला राशि के जातकों पर नहीं पड़ेगा।
वृश्चिक
साल 2020 में वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली पर शनि की साढ़े साती नहीं है। 
धनु
इस वर्ष धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा। शनि की साढ़े साती आपके अंतिम चरण में है।
मकर
शनि का गोचर आपकी राशि में ही हो रहा है। इसलिए इस साल आप शनि की साढ़े साती के दूसरे चरण में रहेंगे।
कुंभ 
इस वर्ष आपकी साढ़े साती का प्रथम चरण शुरु हो रहा है जो अगले 5 वर्षों तक आपकी कुंडली में रहने वाला है।
मीन
इस वर्ष मीन राशि के जातकों की कुंडली में शनि की साढ़े साती नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

What is Death : मृत्यु का अर्थ सिर्फ 'मरना' ही नहीं है, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र