कर्क राशिफल 2020 के अनुसार कर्क राशि के जातकों को इस वर्ष मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। इस वर्ष आपके संचार कौशल और संबंधों में विस्तार होगा और आप प्रकृति और जीवन से बहुत कुछ सीखेंगे। कुछ नए दोस्त भी बनेंगे।
वर्ष की शुरुआत में राहु आपके 12वें घर में मिथुन राशि में होंगे और मध्य सितंबर के बाद यह आपके 11वें भाव में वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान आप भविष्य हेतु अनेक योजनाएं बनाएंगे जिसमें आपको सफलता प्राप्त होगी और लंबे समय से अटकी हुई आपकी अनेक इच्छाओं की पूर्ति होगी, वहीं दूसरी ओर शनिदेव 24 जनवरी को आपके सप्तम भाव में मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
बृहस्पति भी 30 मार्च को 7वें भाव में मकर राशि में प्रवेश करेंगे और वक्री होने के बाद यह 30 जून को पुन: 6ठे भाव में धनु राशि में आ जाएंगे। इसके बाद बृहस्पति मार्गी होंगे और 20 नवंबर को फिर से आपके 7वें भाव में मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
इस वर्ष आपको अपने जीवन में प्यार और रोमांस का स्वागत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि आप किसी रिश्ते में पहले से हैं या किसी की तलाश में हैं, तो बृहस्पति आपको इस मामले में खुशी देने का कार्य करेंगे। इस वर्ष आपके विवाह की कामना भी पूर्ण हो सकती है। इसलिए इस दिशा में यदि आप प्रयासरत हैं तो अपने प्रयासों को थोड़ा और बढ़ाएं और ईश्वर की कृपा और उनके आशीर्वाद से आप इस वर्ष एक अच्छे जीवनसाथी को प्राप्त कर पाने में सफल होंगे।
कर्क राशि 2020 के अनुसार कर्क राशि के लोगों की व्यावसायिक साझेदारी को बृहस्पति के प्रभाव से काफी फायदा होगा, हालांकि किसी और के साथ अपने वित्तीय संसाधनों को जोड़ने से पहले आपको काफी होमवर्क करना चाहिए अभी आप उस कार्य में सफलता की उम्मीद कर सकते हैं।
हालांकि इस वर्ष आप काफी आशावादी रहेंगे और आप खुद के दम पर और विश्वास के कारण आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे, लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी काम में हाथ डालने से पहले उसके लिए पर्याप्त तैयारी अवश्य कर लें।
इस वर्ष आपको मुख्य रूप से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, क्योंकि यह आपका सबसे कमजोर पक्ष रह सकता है। वर्ष की शुरुआत में ही 6ठे घर में कई ग्रहों की युति आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं। एक नियमित और अच्छी दिनचर्या का पालन करें और स्वस्थ रहें।
इस बार सावन एक सामाजिक गतिविधियों और जनसेवा के कार्यों में भी अपना योगदान देंगे जिससे आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।