मकर राशि वालों के लिए लाल किताब के अनुसार कैसा रहेगा वर्ष 2020 और क्या कर सकते हैं इसके उपाय? इस राशि का फलादेश या वर्षफल को जानिए लाल किताब के रहस्यमयी ज्ञान के अनुसार। संपूर्ण वर्ष को बेहतरीन और सफल वर्ष बनाने के लिए अचूक 10 उपाय।
1.अपने सिरहाने कपूर के चार टुकड़े रखें।
2.प्रत्येक गुरुवार शयनकक्ष में पीले रंग की चादर बिछाएं।
3.किसी साधु-संत आदि से ताबीज इत्यादि न लें।
4.भगवान भैरव की उपासना करें और छायादान करें,
5.तिल, उड़द, लोहा, तेल, काला वस्त्र और जूता दान करें।
6.चींटी और कौवे को प्रतिदिन रोटी खिलावें।
7.अविवाहिताओं को गौरी पूजन एवं व्रत का पालन करना चाहिए।
8.शराब या अन्य किसी भी प्रकार का व्यसन न करें अन्यथा मनचाहा फल नहीं मिलेगा।
9.इस वर्ष आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा। अध्यात्म, ट्रैवल, हीलिंग और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लाभ होगा।
10.स्थान परिवर्तन कर सकते हैं और सितम्बर 2020 से पूंजी निवेश बढ़ा सकते हैं। घर परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा, दिसम्बर माह में पारिवारिक समारोह का आयोजन हो सकता है। छात्र और खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करना होगी।