Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

taurus 2020 love horoscope वृषभ राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल

Advertiesment
हमें फॉलो करें taurus 2020 love horoscope वृषभ राशि 2020, रोमांस के लिए कैसा है नया साल
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष आपके प्रेम जीवन के लिए काफी अनुकूल सिद्ध होगा और आप अपने प्रियतम के साथ अच्छे समय का आनंद लेंगे। आप अपने साथी के प्रति समर्पित और निष्ठावान रहेंगे तथा उनके द्वारा कही गई बातों को और सुझावों को खुले मन से ग्रहण करेंगे।
 
 
आपको बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि अहम रिश्ते के बीच में न आए, क्योंकि जहां अहम होगा वहां प्रेम नहीं रह सकता। यदि आप ऐसा कर पाने में सफल रहे तो आपके प्रेम में पारदर्शिता आएगी, जो कि आपके प्रियतम को बहुत पसंद आएगी।

 
वर्ष 2020 के मध्य भाग में आप अपने प्रेम जीवन में आगे बढ़ेंगे और आपके जीवन में शांति, सद्भाव, रोमांस आदि का समावेश होगा और इस दौरान आपके अंदर कामुकता का भाव आएगा। इस दौरान आप एक-दूसरे के प्रति अत्यधिक आकर्षण भी महसूस करेंगे। लेकिन ध्यान रखें, मर्यादित आचरण करना ही सर्वथा उचित होगा।

 
वर्ष के इस समय खुद को अपने प्रियजनों, विशेष रूप से जीवन में अपने साथी की जरूरतों के अनुरूप रखें। आप अपने प्यार की तरफ खिंचे चले जाएंगे और अदभुत शांति का एहसास होगा। इस वर्ष के अंत में आपको अपने प्रेम जीवन और उसके भविष्य के बारे में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता होगी।
 
 
यदि आप सिंगल हैं, तो आपके जीवन में कोई दस्तक देगा और आप एक नए रिश्ते में सम्मिलित हो जाएंगे। आप अपने रिश्ते को एक नई रचनात्मकता देंगे और उसको मजबूत बनाएंगे। यदि आप पहले से ही रिलेशनशिप में हैं, तो आप अपने रिश्ते में स्थिरता को महत्व देते हुए अपने साथी से सभी गिले-शिकवे दूर करके अपने प्रेम जीवन को मधुर बना पाएंगे।

 
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष में फरवरी का महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है और इस दौरान आप एक और रोमांटिक जीवन का आनंद लेंगे।

आपका अपने प्रियतम के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और आप एक-दूसरे से उपहार का आदान-प्रदान भी करेंगे। साथ में कहीं घूमने-फिरने का प्लान भी बन सकता है। इसके अलावा जून, जुलाई तथा सितंबर प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छे रह सकते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Best Astro Tips For Venus: शुक्र के अशुभ फल मिल रहे हैं तो क्या करें, जानिए सरल उपाय