Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लाल किताब राशिफल 2021 : मेष राशि के लिए कैसा रहेगा अगला वर्ष

हमें फॉलो करें लाल किताब राशिफल 2021 : मेष राशि के लिए कैसा रहेगा अगला वर्ष

अनिरुद्ध जोशी

mesh rashi 2021
 
वर्ष 2020 तो दुनियाभर के लोगों को दुख करने वाला सिद्ध हुआ, परंतु अब लोगों को नए वर्ष से बहुत आशा है। हालात सामान्य होंगे और लोग फिर से पहले की तरह जीने लगेंगे। उम्मीदों से भरे इस वर्ष में लाल किताब के अनुसार किस राशि के लिए कैसा रहेगा यह वर्ष इस बारे में बहुत ही संक्षिप्त रूप से जानिए मेष राशि के बारे में।
मेष राशि : उम्मी‍द तो की जाती है कि आपके लिए यह वर्ष बहुत ही उन्नती, उपलब्धि और सफलता वाला होगा, परंतु इसके लिए आपको अपने कर्म को शुद्ध रखना होगा, क्रोध पर कंट्रोल करना होगा और पेंडिंग कार्यो को तेजी से निपटाने की दिशा में कार्य करना होगा, तभी जनवरी के माह में आपको गति मिल सकेगी। फिर आप अपनी नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि फरवरी में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा और पारिवारिक झगड़ों को टालना होगा या संयम से काम लेना होगा। यही वह समय भी रहेगा जबकि आप किस तरह कुशलता और शांति पूर्वक सभी मुद्दों को निपटा सकते हैं। आपने लोग बहुत आशा रखते हैं। यदि फरवरी और मार्च को संभाल लिया तो अप्रैल का महह उत्तम होगा। यह माह खासकर जो व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। साथ ही मैनेजर और छात्रों के लिए भी यह माह उत्तम सिद्ध होगा परंतु उन्हें सफलता के लिए नई रणनीति पर कार्म करना होगा। 
अब आगे जून और जुलाई के मध्यम में फिर से आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा और साथ ही अपने क्रोध और शत्रुओं को भी काबू में करना होगा। अत: किसी पर भी अंधविश्‍वास करने से बचे अन्यथा आपको नुकसान उठाना होगा। लापरवाही किसी गंभीर रोग को जन्म दे सकती है। तब फिर पूरा परिवार ही मानसिक तनाव से घिर जाएगा। आपकी माताजी हैं तो उनकी सेहत का भी आपको ध्यान रखना ही होगा। इसके बाद जुलाई से सितंबर में सभी कुछ ही रहेगा और फिर मान सम्मना एवं प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। इस दौरान आर्धिक स्थिति ठीक रहेगी।
अब यदि उपरोक्त बातों पर ध्यान दिया तो निश्‍चित ही अगले माह में कोई खास परेशानी नहीं होगी। नवंबर से दिसंबर में आप आराम से जीवन गुजारेंगे। हालांकि कुल मिलाकर कहें तो यह वर्ष आपके जीवन में कई बड़े परिर्वतन लेकर आएगा। अब यह देखना होगा कि आप इन परिवर्तनों को किसी तरह सकारात्मक दिशा देते हैं और किस तरह इसका उपयोग कर सकते हैं। यदि आपने सजग रहता शुरुआत के तीन माह भीड़कर कार्य करेंगे तो आने वाले माह में फिर आराम ही आराम से जीवन गुजारेंगे। आपको बड़े लोगों का साथ मिलेगा, तो तैयार हो जाइये सारी नकारात्मकता त्यागकर अपना पराक्रम दिखाने के लिए।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिणमुखी मकान के बुरे प्रभाव से बचने के 7 उपाय