Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Meen Rashi 2022 : मीन राशि का कैसा रहेगा भविष्यफल, जानिए जनवरी से लेकर दिसंबर तक का हाल

हमें फॉलो करें Meen Rashi 2022 : मीन राशि का कैसा रहेगा भविष्यफल, जानिए जनवरी से लेकर दिसंबर तक का हाल
, शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (18:42 IST)
Pisces Monthly Horoscope 2022: जनवरी से लेकर दिसंबर 2022 तक मीन राशि वालों का कैसा रहेगा हाल। सेहत, संबंध, नौकरी, व्यापार और करियर संबंधी संपूर्ण जानकारी। वर्ष 2022 के वार्षिक राशिफल के अनुसार मीन राशि (Meen Rashi Masik Rashifal 2022 in hindi) का मासिक भविष्यफल जानिए।
 
 
1. मीन राशि जनवरी माह 2022 (Pisces zodiac sign January 2022) : इस माह घर-परिवार में शुभ कार्य होने के संकेत भी मिल रहे हैं, परंतु इस माह आपको अपनी पत्नी और माता की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। रिश्तेदारों का भी आना-जाना लगा रहेगा।
कारोबारी हैं तो इस माह आपका व्यापार सामान्य रहेगा। न लाभ और न हानि। नौकरीपेशा हैं तो कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल रहेगा। कॉलेज के छात्र हैं तो सहपाठियों से प्रोजेक्ट में सहयोग मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो प्रयास सफल होंगे। पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दें। स्कूली छात्र हैं तो कुछ नया सीखने को मिलेगा। हालांकि परीक्षा का तनाव भी रहेगा।
 
विवाहित लोगों का अपनी पत्नी के साथ मनमुटाव हो सकता है, परंतु आपको उनकी सेहत का ध्यान रखना होगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और उन्हें समझने का प्रयास करें। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव तो आएंगे, परंतु निराशा हाथ लगेगी। किसी के साथ रिलेशन में हैं तो यह बात जगजाहिर होने की संभावना है। इससे समस्या उत्पन्न हो सकती है।
 
सेहत की दृष्टि से यह माह वैसे तो ठीक है, परंतु चोट लगने की आशंका भी है। मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे।
 
2. मीन राशि फरवरी माह 2022 (Pisces zodiac sign February 2022) : इस माह घर-परिवार का माहौल अच्‍छा रहेगा। घर के किसी सदस्य के द्वारा खुशी का समाचार सुनने को मिलेगा। यात्रा के भी योग बन रहे हैं। किसी रिश्‍तेदार की बात में आकर घर का माहौल न बिगाड़ें और अपनी वाणी पर भी कंट्रोल रखें।
कारोबारी हैं तो इस माह लेन-देन और निवेश करने के पहले अच्छे से विचार-विमर्श जरूर कर लें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। अटके हुए पैसों को लेकर परेशान रहेंगे। नौकरीपेशा हैं तो इस माह सतर्क रहें। ऑफिस की राजनीति का शिकार हो सकते हैं।
 
कॉलेज के छात्रों पर पढ़ाई का दबाव बना रहेगा। क्लास गोल करने पर अध्‍यापकों के रोष का सामना करना पड़ सकता है। स्कूली छात्र हैं तो पढ़ाई पर ध्यान दें, क्योंकि घर में आपकी पढ़ाई को लेकर कोई ठोस निर्णय भी लिया जा सकता है।
 
विवाहित हैं तो जीवनसाथी का हर कदम पर साथ मिलेगा। दोनों के बीच प्रेम में बढ़ोतरी होगी। अविवाहित हैं तो कुछ रिश्ते तो आएंगे लेकिन बात नहीं बन पाएगी। किसी के साथ पहले से ही रिलेशन में हैं तो आपको धैर्य और संयम से काम लेना होगा।
 
सेहत की दृष्‍टि से यह माह सामान्य है, परंतु यदि आप अस्थमा या दमा के रोगी हैं तो संभलकर रहें। मानसिक रूप से आप किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे।
 
3. मीन राशि मार्च माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope March 2022) : इस माह घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। घर में किसी के विवाह होने का संकेत भी मिल रहा है। रिश्तेदारों का भी आना-जाना होगा। सभी का मन आनंदित रहेगा। आपको घर के बड़े-बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
कारोबारी हैं तो इस माह आप निवेश कर सकते हैं और व्यापार को विस्तार भी दे सकते हैं। इस माह ग्राहकी में लाभ होगा और आय भी अधिक होगी। नौकरपेशा हैं तो आपके कार्य को लेकर प्रोत्साहन मिलेगा और प्रमोशन मिलने की भी प्रबल संभावना है।
 
कॉलेज के छात्रों के लिए यह समय चुनौतीभरा है। स्कूल के छात्रों का सहयोग और मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों की तमन्ना पूरी होने की संभावना है।
 
विवाहित हैं तो जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आप एक-दूसरे का खयाल रखेंगे। अविवाहित हैं तो कुछ अच्छे रिश्तों के प्रस्ताव आ सकते हैं। किसी के साथ पहले से ही रिलेशन में हैं तो घर में किसी को आपके रिश्ते के बारे में पता चल सकता है, हालांकि इससे कोई बड़ी समस्या खड़ी नहीं होगी।
 
सेहत की दृष्‍टि से यह माह अच्छा रहेगा। मानसिक रूप से भी आप स्वस्थ रहेंगे, लेकिन मन में अनावश्यक ही बेचैनी रह सकती है। हालांकि यदि पुरानी कोई बीमारी हैं तो इस माह आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
 
 
4. मीन राशि अप्रैल माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope April 2022) : यह माह भी आपके लिए उत्साह और उमंगोंभरा रहेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। रिश्तेदारों का इस माह भी आना-जाना लगा रहेगा। यदि पूर्व में किसी के साथ कोई मतभेद या विवाद रहा है तो इस माह सुलझ जाने की उम्मीद है।
कारोबारी हैं तो इस माह आय में बढ़ोतरी होगी और कहीं निवेश कर रखा है तो वहां से भी लाभ मिलने की संभावना है। हालांकि आपको कई पुराने या नए भुगतान करने पड़ सकते हैं जिसके चलते आपके पास रुपया बच नहीं पाएगा। नौकरीपेशा हैं तो इस माह सकारात्मक माहौल रहेगा और आपको नई नौकरी के ऑफर भी मिल सकते हैं, परंतु यदि आप अपनी नौकरी से संतुष्ट हैं तो वहीं जमे रहें। सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो यह माह सामान्य है।
 
कॉलेज के छात्र हैं तो यह माह भी चुनौतीभरा रहने वाला है। प्रोजेक्ट को समय पर पूरा नहीं कर पाने के कारण असफलता हाथ लगेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को नौकरी पाने के लिए और मेहनत करने की आवश्यकता है। स्कूली छात्र हैं तो कुछ नया सीखने की ओर ध्यान जाएगा। आज सीखा गया भविष्य में काम आएगा।
 
विवाहित हैं तो आपसी संबंध और मजबूत होंगे। हालांकि बच्चों को लेकर चिंता रहेगी। अविवाहित हैं तो रिश्ते तो आएंगे लेकिन आप में उनको लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। किसी के साथ पहले से ही रिलेशन में है तो प्रेम जीवन में निराशा का भाव देखने को मिलेगा।
 
सेहत की दृष्‍टि से यह माह अच्छा है। मानसिक थकान तो होगी लेकिन आप उसे सही से हैंडल कर लेंगे।
 
webdunia
5. मीन राशि मई माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope May 2022) : इस माह परिवार से आपके संबंध और भी ज्यादा मजबूत होंगे। परिवार के सभी सदस्यों का एक-दूसरे के प्रति स्नेह और विश्वास बढ़ेगा। धार्मिक यात्रा के योग भी बन रहे हैं। कुल मिलाकर यह माह आपके पारिवारिक जीवन के लिए उत्तम रहने की प्रबल संभावना है।
कारोबारी हैं तो इस माह कई नए समझौते करने के अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि कोई भी निर्णय करने से पहले उस पर अच्छे से सोच-समझकर ही आगे बढ़ें। यह माह उत्तम लाभ वाला सिद्ध हो सकता है। नौकरीपेशा हैं तो इस माह किसी से वाद-विवाद हो सकता जिसके चलते आपका नौकरी से मोहभंग हो सकता है। आप कुछ नया करने के बारे में सोचेंगे। 
 
छात्र हैं तो यह माह कई अवसर लेकर आ रहा है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए नए विकल्पों को भी देखेंगे, जो भविष्य में उनके काम आएगा। स्कूली छात्रों के लिए यह माह आरामदायक रहेगा व उनकी रुचि अन्य क्षेत्रों में ज्यादा रहेगी।
 
विवाहित हैं तो इस माह आपके मतभेद सुलझ जाएंगे। बातचीत से हर समस्या का हल निकलेगा। अविवाहित हैं तो अच्छे रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। किसी के साथ पहले से ही रिलेशन में हैं तो रिश्तों में तनाव हो सकता है।
 
सेहत की दृष्टि से यह माह आपके लिए उत्तम रहेगा। मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे। हालांकि यदि आपने अनाप-शनाप खाया है तो पेट संबंधी रोग हो सकता है। इसके लिए अभी से सावधान रहें। पौष्टिक आहार ही ग्रहण करें।
 
6. मीन राशि जून माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope June 2022) : इस माह आपके परिवार में कोई धार्मिक आयोजन होने की भी संभावना है। हालांकि इस माह आपको बड़े-बुजुर्गों और बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। संपत्ति को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
कारोबारी हैं तो इस माह व्यापार के विस्तार के संकेत मिल रहे हैं। आर्थिक रूप से आप और ज्यादा संपन्न होंगे। कई व्यापारिक समझौते भी हो सकते हैं, जो भविष्य के लिए सहायक होंगे। नौकरीपेशा हैं तो आपको नौकरी चले जाने का डर सताएगा और आप नई नौकरी की तलाश करने की सोचेंगे। हालांकि आपको इस पर सोचना चाहिए।
 
छात्र हैं तो आपको नए अवसर मिलेंगे। सहयोग और मार्गदर्शन से सफलता हासिल कर सकते हो। स्कूली छात्रों को इस माह माता-पिता और अध्यापकों से प्रशंसा मिलेगी। सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए भी यह माह शुभ संकेत लेकर आया है।
 
विवाहित हैं तो इस माह जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होने की आशंका है लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। अविवाहित हैं तो इस माह विवाह के योग बन रहे हैं। किसी के साथ रिलेशन में हैं तो इस माह मतभेद उलझ सकते हैं और रिश्तों में प्यार बढ़ेगा।
 
सेहत की दृष्टि से यह माह अच्छा है। यदि शुगर के रोगी है तो थोड़ा ध्यान रखें। हालांकि मानसिक रूप से इस माह आपको अनावश्‍यक बेचैनी बनी रहेगी।
 
 
7. मीन राशि जुलाई माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope July 2022) : इस माह परिवार में किसी बात को लेकर तनाव का माहौल रह सकता है। यदि बात नहीं संभली तो झगड़ा बढ़ सकता है। ऐसे में संयम से काम लें और अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें। परिवार पर आए संकट को मिल-जुलकर निपटाना चाहिए।
कारोबारी हैं तो इस माह सबकुछ मंगल ही मंगल होगा। व्यवहार अच्छा रखा तो व्यापार के क्षेत्र में कई नए अवसर मिलेंगे जिससे अच्छा लाभ मिल सकता हैं। नौकरीपेशा हैं तो इस माह कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल रहेगा। आपके काम से बॉस संतुष्‍ट दिखाई देंगे। हालांकि आपको अन्य क्षेत्रों से रुपया कमाने पर भी ध्यान देना चाहिए। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
 
छात्र हैं तो इस माह अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा जिससे उनका मन आनंदित रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस माह निराशा हाथ लग सकती है। स्कूली छात्रों के लिए यह माह आरामपूर्ण गुजरेगा।
 
विवाहित लोगों को इस माह हर क्षेत्र में अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा। अविवाहित लोगों के विवाह के योग बन रहे हैं। किसी के साथ पहले से ही रिलेशन में हैं तो इस माह संबंध में मधुरता आएगी।
 
सेहत की दृष्टि से इस माह मौसमी बीमारी हो सकती है। मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे।
 
 
8. मीन राशि अगस्त माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope August 2022) : इस माह भी परिवार का माहौल अच्‍छा नहीं रहेगा। तनावभरे माहौल में नोकझोंक चलती रहेगी। आपको जरूरत इस बात की है कि माहौल को खुशनुमा बनाएं और हर सदस्य के बारे में अच्छी सोच रखें। सभी का सहयोग करें। घर के बड़े-बुजुर्गों और बच्चों की सेहत का ध्यान रखें।
कारोबारी हैं तो इस माह आर्थिक रूप से बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। अटका हुआ पैसा मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा हैं तो आपका मन नौकरी से हटकर अन्य कार्यों में लगेगा। सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो वरिष्ठ अधिकारियों से मनमुटाव हो सकता है।
 
छात्रों को इस माह कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि उन्होंने सहयोग और मार्गदर्शन लिया तो समस्या का हल हो जाएगा। स्कूली छात्रों के लिए यह माह रचनात्मक गतिविधियोंभरा रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी यह समय चुनौतीभरा है।
 
विवाहित हैं तो जीवनसाथी के प्रति विश्वास पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होगा। अविवाहित हैं तो अभी इंतजार करना होगा। किसी के साथ रिलेशन में हैं तो यह माह सामान्य रहेगा।
 
सेहत की दृष्टि से यह माह सामान्य है, परंतु यदि ब्लडप्रेशर या शुगर है तो विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। मानसिक रूप से कोई ज्यादा समस्या नहीं होगी लेकिन किसी बात को लेकर मन बेचैन रह सकता है।
webdunia
Pisces Monthly Horoscope 2022
9. मीन राशि सितंबर माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope September 2022): इस माह पारिवारिक मतभेद सुलझने की उम्मीद है। घर-परिवार में खुशी का माहौल लौटेगा। मांगलिक कार्य होने की संभावना है। धैर्य और संयम से काम लें और माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें।
कारोबारी हैं तो यह माह आपके लिए अति उत्तम लाभ वाला सिद्ध होगा। कई रुके हुए कार्य संपन्न होंगे। नौकरीपेशा हैं तो इस माह आपको आपके कार्य के लिए प्रशंसा मिलेगी। नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस माह ऑफर मिल सकते हैं।
 
छात्रों को इस माह अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा। स्कूली छात्रों को परीक्षा की तैयारी करना होगी। हालांकि कुछ रचनात्मक कार्यों में समय गुजरेगा।
 
विवाहित हैं तो इस माह जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है। अविवाहित हैं तो विवाह के योग बन रहे हैं। किसी के साथ रिलेशन में हैं तो संबंधों में और मजबूती आएगी।
 
सेहत की दृष्टि से इस माह पेट संबंधी समस्या हो सकती है। यदि शुगर या ब्लडप्रेशर की शिकायत हैं तो विशेष ध्यान रखें। मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे।
 
10. मीन राशि अक्टूबर माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope October 2022) : इस माह परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। घर के किसी सदस्य के द्वारा खुशखबरी मिलेगी। संपत्ति खरीदने का योग भी बन रहा है। हालांकि आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और किसी को भी ऐसी बात नहीं कहना चाहिए जिससे कि किसी को मन पर चोट लगे।
कारोबारी हैं तो इस माह उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। समझदारी से काम लें, क्योंकि आपके प्रतिद्वंद्वी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। नौकरीपेशा हैं तो इस माह कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनेगा। छात्र हैं तो इस माह अपने प्रोजेक्ट कम्प्लीट कर लें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। स्कूली छात्र हैं तो आप पढ़ाई पर ही ध्यान दें अन्यथा बाद में पछताएंगे।
 
विवाहित हैं तो जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। अविवाहित हैं तो अच्‍छे रिश्ते आएंगे और आपको अब निर्णय लेना होगा। किसी के साथ रिलेशन में हैं तो आप अपने रिलेशन में आगे बढ़ने पर विचार-विमर्श करेंगे।
 
सेहत की दृष्टि से यह माह अच्छा नहीं है। आपको घटना-दुर्घटना से बचना चाहिए। हालांकि मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे।
 
11. मीन राशि नवंबर माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope November 2022) : यह माह आपके परिवार के लिए खुशियां लेकर आया है। घर में मांगलिक कार्य के आयोजन की संभावना है। धार्मिक यात्रा के भी योग बन रहे हैं। नई भूमि या नया भवन खरीद सकते हो। आपको बस धैर्य और समझदारी से काम लेने की जरूरत है।
कारोबारी हैं तो आपके लिए यह माह व्यापार की दृष्टि से अच्छा बीतेगा। नौकरीपेशा हैं तो थोड़ी-बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। ऑफिस की राजनीति से बचकर रहें, अन्यथा यह दांव आप पर ही उल्टा पड़ेगा।
 
छात्र हैं और यदि किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं तो उसमें परेशानी आएगी। हालांकि आपके करियर के लिए यह माह उत्तम है। स्कूली छात्रों को रचनात्मक कार्यों के साथ ही परीक्षा की तैयारी में लगना होगा।
 
विवाहित हैं तो इस माह आपसी समझ बढ़ेगी और दोनों एक-दूसरे का सहयोग भी करेंगे। अविवाहित हैं तो रिश्‍ते तो आएंगे, परंतु अच्छे रिश्तों के चक्कर में आपको अभी और इंतजार करना पड़ेगा। किसी के साथ रिलेशन में हैं तो कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है।
 
सेहत की दृष्‍टि से यह माह ठीक रहेगा। हालांकि अस्थमा के रोगियों को सावधानी रखने की जरूरत है। मानसिक रूप से स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर होगा व नए-नए विचार मन में आएंगे।
 
12. मीन राशि दिसंबर माह राशिफल 2022 (Pisces Horoscope December 2022) : इस माह घर में किसी शुभ समाचार से खुशी और आनंद का माहौल रहेगा। घर के किसी सदस्य का विवाह भी तय हो सकता है। पारिवारिक यात्रा के योग भी बन रहे हैं। अटके हुए काम संपन्न होंगे।
कारोबारी हैं तो यह माह आपके लिए शुभ है। अपने व्यापार को विस्तार देंगे और कहीं निवेश कर रखा है तो इस माह लाभ अर्जित करेंगे। नौकरीपेशा हैं तो नई नौकरी तलाश करने का प्रयास करेंगे और हो सकता है कि आपको अच्छी जॉब मिल जाए।
 
कॉलेज छात्रों के लिए यह माह चुनौतीभरा है। हालांकि उन्हें सहपाठियों से सहयोग और अध्‍यापकों से मार्गदर्शन मिलेगा। स्कूली छात्रों को इस माह कई नए रचनात्मक कार्य करने को मिलेंगे। छात्रों का मन पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रचनात्मक कार्यों में भी लगेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इस माह कुछ नया करने का प्रयास करेंगे।
 
विवाहित हैं तो इस माह जीवनसाथी के साथ कुछ स्पेशल होगा, जो यादगार रहेगा। अविवाहित हैं तो विवाह के योग बन रहे हैं। किसी के साथ पहले से ही रिलेशन में हैं तो यह माह आपके लिए सही नहीं है। आपस में कहा-सुनी हो सकती है जिसके चलते रिश्तों में दरार आने की आशंका है।
 
सेहत की दृष्टि से इस माह आपको सावधान रहने की जरूरत है। मानसिक रूप से आप कुछ तनाव का अनुभव करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 दिसंबर 2021 : शनिचरी अमावस्या और सूर्यग्रहण एकसाथ, जानिए क्या खास लेकर आया है आज का दिन