Mercury transit in Sagittarius 2025: बुध को बुद्धि, वाणी, संचार और व्यापार का ग्रह कहा जाता है। 4 जनवरी 2025 में बुध के बृहस्पति की धनु राशि में गोचर के दौरान ज्ञान, संचार और विचार-विमर्श पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह समय उच्च शिक्षा, विदेश यात्रा, और आध्यात्मिक विकास के लिए अनुकूल रहेगा। संचार कौशल में वृद्धि होगी। लोग अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर सकेंगे। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बनेंगे। व्यापार से जुड़े लोग नई योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। विदेश जाने या वहां से लाभ मिलने के योग बन सकते हैं। लोगों में धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि बढ़ सकती है।
ALSO READ: Astrology 2025.: शुक्र का कुंभ राशि में गोचर, 12 राशियों में से 2 राशियों को रहना होगा बचकर
1. मेष राशि: आपकी कुंडली के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध का नौवें भाव में गोचर हुआ है। इसके फलस्वरूप आपका फोकस आपके कार्यों पर ही रहेगा। इसके चलते कार्यस्थल पर आपकी सराहना होगी और आप अच्छी तरक्की हासिल करेंगे। कारोबारी हैं तो योजना बनाकर कार्य किया है तो उसमें अपार लाभ मिलेगा। फालतू का खर्चा न करें और सेहत का ध्यान रखें।
2. सिंह राशि: आपकी कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी बुध का गोचर पांचवें भाव में हुआ है। यह संतान का भाव है जो संतान सुख देगा। संतान की प्रगति से आप खुश होंगे। नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे और प्रगति होगी। कारोबारी हैं तो लाभ कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। खासकर ट्रेड और शेयर बाजार से जुड़े लोगों को लाभ होगा। दांपत्य जीवन में सुख रहेगा।
3. कन्या राशि: आपकी कुंडली के पहले और दसवें भाव के स्वामी बुध का चौथे भाव में गोचर हुआ है। इस दौरान सुख सुविधाओं का विस्तार होगा। करियर में उन्नति होगी। नौकरी में पदोन्नति या वेतनवृद्धि के योग हैं। कारोबारी हैं तो इस समय अच्छा ख़ासा लाभ कमाने में सफल रहेंगे। आपको बचत पर ध्यान देने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे।
4. तुला राशि : आपकी कुंडली के नौवें और बारहवें भाव के स्वामी बुध का तीसरे भाव में गोचर सकारात्मक परिणाम देगा। यात्रा के योग बनेंगे। नौकरी में वरिष्ठों से सहयोग प्राप्त होगा और सराहना मिलेगी। कारोबारी हैं तो बुध गोचर की अवधि में अच्छा खासा लाभ कमाने में सफल रहेंगे। तुला राशि के जातक साथी के साथ कुछ खूबसूरत लम्हें बिताएंगे और ऐसे में, आपका रिश्ता उनके साथ मज़बूत होगा।