Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या ग्रहण करें देवशयनी एकादशी के दिन, जानिए 6 जरूरी बातें...

हमें फॉलो करें क्या ग्रहण करें देवशयनी एकादशी के दिन, जानिए 6 जरूरी बातें...
हिन्दू धर्म में आषाढ़ मास की देवशयनी एकादशी का बहुत महत्व है। यह एकादशी मनुष्य को परलोक में मुक्ति को देने वाली मानी गई है। देवशयनी एकादशी के दिन निम्न चीजों को उपयोग में लाने और ग्रहण करने की सलाह दी गई है।

आइए जानें... 
 
* देवशयनी एकादशी के दिन देह शुद्धि या सुंदरता के लिए परिमित प्रमाण के पंचगव्य का सेवन करना चाहिए।
 
* इस दिन पीले वस्त्र धारण करके पूरा श्रृंगार करें।
 
* शालिग्राम के साथ तुलसी का गठबंधन करें तथा हथेली में जल लेकर 9 बार तुलसी की परिक्रमा करें। 
 
* बाद में बांधी हुई गांठ का यह वस्त्र हमेशा अपने पास रखें।
 
* सर्वपाप क्षयपूर्वक सकल पुण्य फल प्राप्त होने के लिए एकमुक्त, नक्तव्रत, अयाचित भोजन या सर्वथा उपवास करने का व्रत ग्रहण करें।
 
* वंश वृद्धि के लिए नियमित दूध का सेवन करें।
 
इसके साथ ही देवशयनी एकादशी की कथा पढ़ने और सुनने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश हो जाता हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या प्रारब्ध की धारणा से व्यक्ति अकर्मण्य बनता है?