sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या सच हो रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? धरती की ओर आ रहा ‘दानव’, नासा भी हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें alien spaceship news

WD Feature Desk

, बुधवार, 30 जुलाई 2025 (12:34 IST)
Baba Vanga Prediction: अभी कुछ माह पहले बुल्गेरिया रहस्यमयी भविष्यवक्ता बावा वेंगा की एक भविष्यवाणी वायरल हो रही थी कि 2025 में धरती पर एलियन उतरेंगे। उनके अनुसार, इंसानों का संपर्क इस साल एलियन से हो सकता है और खास बात यह कि घटना किसी बड़े खेल आयोजन के दौरान हो सकती है। हाल ही में नासा ने 20 KM लंबे इंटरस्टेलर पिंड की खोज की है।
 
3I/ATLAS शटल यान या धूमकेतु: हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि यह वस्तु धरती की तरफ 2.17 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह कोई चट्टान नहीं बल्कि एलियन का स्पेसशिप हो सकता है। उन्होंने इसे 3I/ATLAS नाम दिया है। हालांकि, वैज्ञानिक पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह ऑब्जेक्ट स्पेसशिप है या कोई धूमकेतु।
 
नासा के अनुसार चिली के रियो हर्टाडो स्थित एक सर्वेक्षण दूरबीन ने इस ऑब्जेक्ट की खोज की है। इसकी पहली रिपोर्ट 1 जुलाई 2025 को जारी की गई थी। इससे पहले दुनियाभर के टेलिस्कोप से जांच की गई। दुनिया भर के खगोलविद इस इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट पर नजर रखे हुए हैं। यह तीसरा ज्ञात इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट है। इसके कारण ही इसके नाम में 3 शामिल किया गया है।
 
बावा वेंगा: बुल्गेरिया रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वंगा ने 2025 को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला दावा किया था। उनके अनुसार, इंसानों का संपर्क इस साल एलियन से हो सकता है और खास बात यह कि घटना किसी बड़े खेल आयोजन के दौरान हो सकती है। यानि एलियन किसी खेल के मैदान पर उतर  सकते हैं? हालांकि इस वर्ष के कुछ सबसे उल्लेखनीय खेल और चैंपियनशिप पहले ही हो चुके हैं। साल को खत्म होने में अभी 6 माह बाकी है। इस दौरान अभी भी बहुत सारे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित होने वाले हैं। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खराब मौसम के चलते 2 दिनों के लिए अमरनाथ यात्रा स्‍थगित, राजौरी व पुंछ में स्‍कूल कॉलेज बंद