हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है।  ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। आज 15 जून को ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगलवार है। बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा करने से विशेष लाभ होता है।
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	इस दिन बजरंग बली की आराधना करने से सभी संकट दूर होते हैं। भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त बड़े मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करते हैं। इससे मंगल ग्रह भी मजबूत होते हैं.
 
									
										
								
																	
	 
	ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर ये उपाय करने चाहिए, जिनके प्रभाव से आर्थिक व पारिवारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।
 
									
											
									
			        							
								
																	
	 
	हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ 
	बड़े मंगल को व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करने और पूजास्थल पर बैठकर हनुमान चालीसा एवं बजरंगबाण का सच्चे मन से श्रद्धा पूर्वक पाठ करें।इससे हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। 
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
	 
	सरसों के तेल का दीपक जलाएं
	बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आर्थिक लाभ के योग बनते हैं।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	केवड़े का इत्र व गुलाब करें अर्पित
	ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार के दिन पूजा करते समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब अर्पित करें, 108 बार राम नाम का जप करें। इससे भक्त के संकट दूर होते हैं।