वर्ष 2023 में जून के महीने में इस बार 9 तारीख, दिन शुक्रवार से पंचक (panchak start 2023) आरंभ हो रहा है। शुक्रवार से लगने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है। इन दिनों कुछ विशेष कार्य न करने की सलाह दी जाती है।
ज्योतिष की मानें तो पंचक में कुछ विशेष कार्य नहीं किए जाते हैं। जब चंद्रमा, कुंभ और मीन राशि पर रहता है, तब उस समय को पंचक कहते हैं।
प्राचीन ज्योतिष शास्त्र में धनिष्ठा से लेकर रेवती नक्षत्र यानी 5 नक्षत्रों का योग (धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती) होता हैं, उन्हें ही पंचक काल कहा जाता है। अत: इन 5 दिनों में किसी भी तरह के शुभ कार्य तथा मांगलिक कार्यों को नहीं करना चाहिए।
पंचक कब से कब तक :
09 जून 2023, शुक्रवार को 06.02 ए एम से शुरू,
पंचक का अंत :
13 जून 2023, मंगलवार को 01.32 पी एम पर पंचक का समापन होगा।
मान्यता के अनुसार 9 जून से शुरू होने वाले चोर पंचक में पैसों का लेनदेन करने की सख्त मनाई है, क्योंकि इससे आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। अत: ध्यान रखें कि 13 जून 2023 तक आप पैसा का बड़ा लेन-देन न करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।