Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चैत्र माह 2021 के प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट

हमें फॉलो करें चैत्र माह 2021 के प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट
अमावस्या के पश्चात चंद्रमा जब मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में प्रकट होकर प्रतिदिन एक-एक कला बढ़ता हुआ 15वें दिन चित्रा नक्षत्र में पूर्णता को प्राप्त करता है, तब वह मास 'चित्रा' नक्षत्र के कारण 'चैत्र' कहलाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह अंतिम माह होता है इसके बाद चैत्र माह का प्रारंभ हो जाता है। इस बार चैत्र माह का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 29 मार्च 2021 को प्रारंभ हो गया है। माह की शुरुआत तो कृष्ण पक्ष एक से ही 29 मार्च को प्रारंभ हो गई। परंतु प्रतिपदा से नववर्ष प्रारंभ होने के कारण 13 अप्रैल 2021 ने बड़ी नवरात्रि प्रारंभ होगी और इसी दिन गुड़ी पड़वा भी है। तभी से विक्रम संवत 2078 भी प्रारंभ हो जाएगा। इसे संवत्सर कहते हैं जिसका अर्थ है ऐसा विशेषकर जिसमें बारह माह होते हैं।
 
 
2 अप्रैल शुक्रवार : रंगपंचमी, गुड फ्राइडे
3 अप्रैल शनिवार : एकनाथ षष्ठी
4 अप्रैल रविवार : भानु सप्तमी, ईस्टर संडे
7 अप्रैल बुधवार : पापमोचिनी एकादशी, पंचक प्रारंभ
9 शुक्रवार अप्रैल : प्रदोष व्रत (कृष्ण), वारुणी योग, हिंगलाज माता जयंती
10 अप्रैल शनिवार : मासिक शिवरात्रि, शिव चतुर्दशी
11. अप्रैल रविवार : श्राद्ध अमावस्या।
12 सोमवार अप्रैल : चैत्र सोमवती अमावस्या, हरिद्वार कुंभ मेला शाही स्नान
13 अप्रैल मंगलवार : चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना, उगाडी, गुड़ी पड़वा, नवरोज
14 अप्रैल बुधवार : चेटी चंड, मेष संक्रांति, रमजान माह प्रारंभ, बैशाखी, शाही स्नान, खरमास
15 अप्रैल गुरुवार : सौभाग्य सुंदरी व्रत, मनोरथ तृतीया, गणगोर तीज
16 अप्रैल शुक्रवार : विनायक चतुर्थी, रोहिणी व्रत
19 अप्रैल सोमवार : महानिशा पूजा, पुष्य नक्षत्र
20 अप्रैल मंगलवार : दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, पुष्य नक्षत्र
21 अप्रैल बुधवार : राम नवमी, दुर्गा नवमी, जवारे विसर्जन, कुंभ स्नान, रामचरित मानस जयंती
22 अप्रैल गुरुवार : चैत्र नवरात्रि पारणा
23 अप्रैल शुक्रवार : कामदा एकादशी
24 अप्रैल शनिवार : प्रदोष व्रत (शुक्ल), मदन द्वादशी
25 अप्रैल रविवार : महावीर जयंती
26 अप्रैल सोमवार : हाटकेश्वर जयंती
27 अप्रैल मंगलवार : हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत, हरिद्वार चतुर्थ शाही स्नान
28 अप्रैल बुधवार : आसों दोज, कच्छपावतार, पोडषकारण व्रत पूर्ण आशा द्वितीया, वैशाख स्ना. प्रा. 
30 अप्रैल शुक्रवार : संकष्टी चतुर्थी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 अप्रैल 2021 : आज इन 2 राशियों को मिलेगा अप्रत्याशित लाभ, जानिए किसे मिलेगी सफलता