फरवरी के प्रथम सप्ताह में पूर्व-उत्तर के देशों में खुशी रहेगी। दक्षिण के देशों में युद्ध जैसा माहौल रहेगा। पश्चिम के देशों में बालकों व महिलाओं को कष्ट रहेगा। फरवरी मध्य में भारत में आंतरिक झगड़े रहेंगे। राजनीति में भी उलटफेर वाली स्थिति रहेगी। विश्व में आतंक पर कसौटी होगी।
चांदी, चावल, रुई व राई के भावों में तेजी फिर मंदी आएगी। सोना, दलहन, चना, घी, तेल, अरहर एवं पीली वस्तुओं के भावों में तेजी रहेगी एवं शकर, दालचीनी, सौंफ, लौंग, सुपारी, मसूर, मूंग, कपूर के भावों में उतार-चढ़ाव रहेगा।
महिलाओं की हर क्षेत्र में उन्नति होगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए इस माह कई नए रास्ते खुलेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह माह बहुत अच्छा रहेगा। कृषि में फसल नुकसानदायक होगी व किसान वर्ग परेशान रहेंगे।
फरवरी के अंतिम सप्ताह में पश्चिम के देशों में सुख-शांति रहेगी। पूर्व के देशों में आंतरिक झगड़े व युद्ध के आसार बनेंगे। दक्षिण के देशों में सत्ता व प्रजा के बीच तालमेल नहीं रहने से परेशानी बढ़ेगी एवं उत्तर के देशों में अच्छी उन्नति होगी।
इस माह की कुंडली को बादल की चाल से देखें, तो पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप ज्यादा रहेगा। मैदानी भागों में सुबह-शाम तापमान कम रहेगा व दोपहर में ज्यादा रहेगा। कहीं-कहीं हल्की वर्षा होगी, साथ ही प्राकृतिक प्रकोप से जन-धन की हानि होगी।