वर्ष 2023 में दिन सोमवार, 19 जून 2023 से आषाढ़ महीने की गुप्त नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है। मान्यतानुसार गुप्त नवरात्रि को साधना की नवरात्रि कहा जाता है। यह नवरात्रि मां देवी की शक्ति और भक्ति का पर्व होने के साथ ही एक खास तरह की पूजा और साधना का पर्व भी मानी जाती है।
अत: नवरात्रि में की गई विशेष पूजा से जीवन के समस्त संकटों, परेशानियों से मुक्ति मिलती है। इस नवरात्रि में किए गए खास उपायों से जीवन में धनलाभ, तरक्की तथा खुशहाली के कई रास्ते खुलते हैं और अपार धन की प्राप्ति होकर दरिद्रता भी दूर होती है।
बता दें कि इस नवरात्रि में मां काली, तारा, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, त्रिपुरभैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और देवी कमला इन 10 महाविद्याओं की विशेष पूजा-साधना की जाती है।
आइए यहां जानते हैं इन दिनों करने योग्य 5 खास उपाय-
1. गुप्त नवरात्रि के दिनों में अपने घर में सोना या चांदी की कोई भी शुभ वस्तु लाकर देवी दुर्गा के चरणों में रखकर उसका पूजन करें और अंतिम दिन गुलाबी रेशमी वस्त्र में बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। इस एक सरल उपाय मात्र से घर में आश्चर्यजनक रूप से धन आने के योग बनेंगे।
2. गुप्त नवरात्रि में यदि आप घर में अखंड दीया नहीं जला पा रहे हैं तो सुबह-शाम घी अथवा तेल का दीया अवश्य जलाएं, साथ ही इस दीपक में 4 लौंग डालना न भूलें।
3. धन प्राप्ति के लिए गुप्त नवरात्रि के समय में पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर देवी माता को अर्पित करें।
4. इन दिनों में प्रतिदिन श्री हनुमान जी को पान का बीड़ा और माता रानी को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं।
5. नवरात्रि के किसी भी दिन देवी मंदिर में लाल रंग की पताका या ध्वजा चढ़ाएं तथा मां दुर्गा को पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर अर्पित करें। धनलाभ होगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।