Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

effect of solar eclipse on zodiac signs 2019 : सूर्य ग्रहण में करें मिथुन राशि वाले ये 5 उपाय

हमें फॉलो करें effect of solar eclipse on zodiac signs 2019 : सूर्य ग्रहण में करें मिथुन राशि वाले ये 5 उपाय

अनिरुद्ध जोशी

यह सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष माह की अमावस्या के दिन मूल नक्षत्र और धनु राशि में होने वाले इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 1 दिन पहले बुधवार शाम 5 बजकर बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगा।
 
 
ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण खासकर मेष, वृश्चिक, मिथुन, तुला और मकर राशि पर गहरा असर डालेगा। मिथुन राशि पर इस ग्रहण का क्या असर होगा और उस असर से बचने के लिए यहां प्रस्तुत है लाल किताब के 5 उपाय।
 
 
मिथुन राशि पर प्रभाव : ज्योतिषियों के अनुसार इस ग्रहण से मिथुन राशि वालों को खुद की और अपने पिता की सेहत संबंधी परेशानी झेलना पड़ सकती है। दांपत्य जीवन और नौकरी में उथल-पुथल हो सकती है। कर्ज लेन-देन से बचें और मसालेदार भोजन का त्याग कर दें।
 
 
लाल किताब के 5 उपाय:-
1. दरवाजे के पास मनी-प्लांट न लगाएं।
2. घर में कोई पक्षी और मछली न पलें।
3. यदि कुंडली में बुध खराब हो तो साबूत हरे मूंग का दान करें।
4. दुर्गा माता की पूजा करें और बेटी, बहन, साली और बुआ का सम्मान करें।
5. चमड़े की जैकेट न पहनें, हरे रंग का उपयोग न करें और हमेशा सच बोलें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Effect of solar eclipse on zodiac signs 2019 : सूर्य ग्रहण में करें धनु राशि वाले ये 5 उपाय