Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

12 अप्रैल को है वरूथिनी एकादशी, ये हैं शुभ मुहूर्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Varuthini Ekadashi muhurat
वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को वरूथिनी एकादशी कहते हैं। साल 2018 में यह एकादशी 12 अप्रैल, गुरुवार को मनाई जाएगी। आइए जानें वरुथिनी एकादशी के शुभ मुहूर्त... 
 
एकादशी पूजन का शुभ मुहूर्त
 
वरूथिनी एकदशी की तिथि 11 अप्रैल 2018, बुधवार को शाम 6.40 बजे से शुरू होगी तथा 12 अप्रैल, गुरुवार को रात्रि 8.12 मिनट तक मानी जाएगी। एकादशी उदया तिथि में ही मनाई जाएगी अत: 12 अप्रैल 2018 को ही वरूथिनी एकादशी मनाना शास्त्रसम्मत होगा।

 
एकादशी का पारणा कब करें?
 
13 अप्रैल, शुक्रवार सुबह 6.01 मिनट से 8.33 मिनट तक व्रत तोड़ने का समय रहेगा, क्योंकि पारणा तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय 9.04 मिनट तक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 अप्रैल 2018 का राशिफल और उपाय...