अक्सर किसी घर में यह आभास होता है कि यहां पराशक्तियां हैं, बाहरी बाधाएं हैं तो यह 3 सरल उपाय आजमाकर देखना चाहिए। अगर आप पराशक्तियों से बचना चाहते हैं तो भी यह उपाय कारगर और अनुभूत हैं।
रोज़ हनुमान जी का पूजन करें व हनुमान चालीसा का पाठ करें। विशेष रूप से यह चौपाई पढ़ें भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।
प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढाएं। अपनी पहनी हुई एक जोडी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें।
एक कांच के गिलास में पानी में नमक मिलाकर घर के नैऋत्य के कोने में रख दीजिए और उसके पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दीजिए,जब भी पानी सूख जाए तो उस गिलास को फ़िर से साफ़ करने के बाद नमक मिलाकर पानी भर दीजिए।