Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दशावतार व्रत के दिन करें ये 3 खास उपाय, दूर होगी हर परेशानी

हमें फॉलो करें दशावतार व्रत के दिन करें ये 3 खास उपाय, दूर होगी हर परेशानी
Dashavatar Vrat 2020
 
इस वर्ष शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 को दशावतार व्रत है। इस दिन श्रीहरि विष्णु के 10 अवतारों की पूजा की जाती है। इस दिन समस्त परेशानियों से मुक्ति हेतु निम्न उपाय करना लाभकारी होता है।
 
पढ़ें 3 सरल उपाय :
 
उपाय 1.- जीवन में आनेवाली आकस्मिक बाधाओं से मुक्ति के लिए भगवान श्रीहरि विष्णु पर केसर मिला जल चढ़ाएं। 
 
उपाय 2.- अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे है तो श्री नारायण पर चढ़ी लाल गुंजा बीज (चिरमी) तिजोरी में रखें। 
 
उपाय 3.- श्रहिरि के 10 अवतारों की पूजा करने के साथ-साथ विष्‍णु जी को सौंफ का प्रसाद चढ़ाएं और श्रीहरि पर चढ़ाई गई सौंफ के 10 दाने लेकर कपूर के साथ जलाना भी लाभदायी होता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Anant chaturdashi 2020 : भगवान श्रीकृष्ण ने बताया था अनंत चतुर्दशी का महत्व