* श्रावण मास एकादशी : तुंरत सफलता पाने के लिए करें ये 5 उपाय...
भगवान शिव को प्रसन्न करने का माह है श्रावण मास। लेकिन इसी माह की एकादशी को हर के साथ हरि को भी प्रसन्न किया जा सकता है यानी शिवजी (हर) के साथ भगवान विष्णु (हरि) को भी मनाया जा सकता है। श्रावण एकादशी पर ही किए जा सकते हैं ये 5 सरल उपाय...
* इस विशेष तिथि को श्रावण एकादशी शिवजी पर बिल्वपत्र की माला चढ़ाएं और व्यापार में आश्चर्यजनक लाभ कमाएं।
* श्रावण एकादशी पर संभव हो तो 11 केले हाथी को अर्पित करें। यह उपाय शीघ्र फलदायी है।
* भगवान विष्णु को तुलसी के पत्तों की माला चढ़ाएं। श्रावण एकादशी पर ऐसा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा। मनचाही सफलता मिलेगी।
* श्रावण एकादशी पर किसी उपवासी को फलाहार करवाने से सफलता के मार्ग के हर संकट दूर होते हैं।
* आज के दिन श्रावण एकादशी के शुभ मुहूर्त/चौघड़िए में पीली वस्तुएं जैसे पीला अनाज, पीले फल, पीले फूल, पीले वस्त्र आदि अपने घर के बड़ों को दान करने से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है।