Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चमत्कारिक रूप से प्रभावी है यह तैंतीसा यंत्र, मिलेगी शनि पीड़ा से शीघ्र मुक्ति...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shanti Yantra

आचार्य डॉ. संजय

* ये है शनिदेव का चमत्कारी यंत्र, देता है चमत्कारिक प्रभाव...
 
शनि यंत्र का चमत्कारिक प्रभाव :
शनिवार को सायंकाल भोजपत्र या सादे कागज पर काली स्याही से निम्नलिखित शनि तैंतीसा यंत्र को हिन्दी के अंक लिखते हुए सावधानी व श्रद्धापूर्वक बनाएं।
 
यंत्र बनाते समय तांत्रिक शनि मंत्र 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नम:' का उच्चारण करते रहें।
 
इस विधि से 33 यंत्र लिखकर उन यंत्रों पर उड़द व काले तिल रखें तथा इन यंत्रों का धूप-दीप से पूजन करके काले कपड़े में रुपया-पैसा सहित बांधकर किसी शनि मंदिर में शनिदेव के चरणों में अर्पित करें। इस प्रकार का टोटका लगातार 3 शनिवार करें।
 
शनि यंत्र दान का चमत्कारिक प्रभाव देखा गया है। ऐसा करने से शनि पीड़ा से शीघ्र मुक्ति मिलती है।
 
सिद्ध शनि तैंतीसा यंत्र-
 
।।ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नम:।।
 
सभी प्रकार की शनि आराधनाओं के अंत में प्रार्थना स्वरूप शनि पीड़ा हर स्तोत्र पढ़ा जाना चाहिए।
 
ॐ सूर्यपुत्रो दीर्घदेहोविशालाक्ष: शिवप्रिय:।
मन्दचार प्रसन्नात्मा पीड़ा दहतु मे शनि:।।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सभी ग्रहों के कष्टों को हर लेता हैं राजा दशरथकृत शनि स्तोत्र...