Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंगलवार को आजमाएं मात्र ये 10 छोटे उपाय, चमकेगी आपकी किस्मत...

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंगलवार को आजमाएं मात्र ये 10 छोटे उपाय, चमकेगी आपकी किस्मत...
धर्म और ज्योतिष के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमानजी को बहुत प्रिय है। अत: इस दिन सच्चे मन से हनुमानजी की पूजा करने से विशेष रूप से फल मिलता है। साथ ही मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव भी कम होते हैं। अत: आप भी अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आजमाएं ये 10 सरल छोटे-छोटे उपाय :-
 
किस्मत चमकाने के 10 सरल उपाय 
 
* आज हनुमान मंदिर जाएं। 
 
* साथ ही हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं। 
 
* मंगलवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना और उनका ध्यान करने से मंगल दोष का प्रभाव दूर होता है। 
* 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' मंत्र बोल कर घर से प्रस्थान करें। 
 
* लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़ा साथ रखें। 
 
* लाल फूल हनुमानजी के मंदिर में रखें। 
 
* घर से निकलने से पहले शहद का सेवन करें। 
 
* इस दिन कांटा, छुरी, कैंची, नेल कटर आदि धारदार वस्तुएं कभी भी ना खरीदें। 
 
* मंगलवार के दिन बजरंगबली को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं। 
 
* बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए 108 बार मंत्र निम्न का जाप करें।
 
मंत्र- 'ॐ श्री हनुमंते नमः' या 'ॐ रामदूताय नम:', इनमें से किसी भी एक मंत्र की माला प्रति मंगलवार जपें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कब, कहां और कितने पौधे लगाएं ... फेंग शुई क्या कहता है