Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन राशियों को लाभ देगा रविवार, जानिए आज 12 राशियों के हाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें आज का राशिफल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध और मंगल कन्‍या राशि में हैं। सूर्य आज तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे...शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में, गुरु और शनि मकर राशि में और चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।
 
राशिफल-
मेष- रुका हुआ धन वापस मिलेगा। कुछ नए मार्ग भी प्रशस्‍त हो सकते हैं। कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार आपका सही चल रहा है। ब‍हुत जल्‍दी कुछ और अच्‍छी बातें भी आपके साथ जुड़ेंगी। आर्थिक लाभ के लिए समय अनुकूल है. व्यापारिक गतिविधियों में प्रभावी रहेंगे. प्रस्तावित योजनाओं में तेजी लाएंगे. 
 
वृषभ-व्‍यापार में लाभ, पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा, कोर्ट-कचहरी में विजय और राजनैतिक लाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। शनिदेव की आराधना करते रहें।सफलता में सहायक समय है। सभी क्षेत्रों में बेहतर बने रहेंगे। वरिष्ठों का साथ विश्वास पाएंगे।सेवाभाव बढ़ेगा।
 
मिथुन-भाग्य की प्रबलता रहेगी।अच्छे समय का लाभ उठाएं. चहुंओर सफलता के संकेत हैं। उत्साह बना रहेगा। परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। यात्रा में लाभ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम भी मध्‍यम है। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। मां काली की उपासना करते रहें।
 
कर्क-अभी थोड़ा मध्‍यम समय है। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करते रहें। उनका जलाभिेषेक करें। नकारात्‍मकता कम होगी।सामान्य दिन है। जोखिमपूर्ण कार्यों को लंबित रख सकते हैं. सोच विचार कर कार्य करें। तालमेल की कमी रहेगी।
 
सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य की अच्‍छी स्थिति है। बहुत जल्‍द प्रेम और संतान की भी अच्‍छी स्थिति हो जाएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं आप। कुछ नई व्‍यापारिक स्थिति भी बन सकती है। शनिदेव की पूजा करते रहें। महत्वपूर्ण मामलों में तेजी बढ़ाएंगे। वाणिज्यिक कार्यों में आगे रहेंगे। साझा मामलों में अच्छा करेंगे। 
 
कन्‍या-शत्रु शमन संभव है लेकिन शत्रु पराभव भी संभव है। कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। कोई भी नीली वस्‍तु पास रखें। चर्चाओं में सहजता रखें. जल्दबाजी से बात प्रभावित हो सकती है। श्रमशीलता बढ़ेगी। विपक्ष सक्रिय रह सकता है। 
 
तुला-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। रक्‍तचाप पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी चल रही है। मां काली की अराधना करते रहें।चतुराई से काम बनेंगे। कार्यशैली विश्वसनीय और प्रभावी रहेगी। चहुंओर की अनुकूलता बढ़ेगी। मित्रों से उत्साह बढ़ेगा।
 
वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति भी अच्‍छी कही जाएगी। लेकिन प्रेम और संतान अभी मध्‍यम है लेकिन सिर्फ एक दिन के लिए। इसके बाद बहुत अच्‍छी स्थिति आ जाएगी। बहुत जल्‍द अच्‍छा होने वाला है। भगवान विष्‍णु की आराधना करते रहें।भावनाओं पर अंकुश रखें।आहत करने वाली बात न करें।हरसंभव सकारात्मक रहें।समय धैर्य की परीक्षा ले सकता है।
 
धनु-स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा होने वाला है। बस एक दिन संभाल लें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। धैर्य के साथ काम लें। आने वाला वक्‍त आपका है। सूर्यदेव को जल दें। शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।करियर कारोबार में व्यस्तता बढ़ाएंगे। मनोबल ऊंचा रखेंगे।सभी का सहयोग रहेगा।
 
मकर-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार अभी मध्‍यम है लेकिन बहुत जल्‍द बहुत अच्‍छा होने वाला है। मां काली की आराधना करते रहें। संपन्नता का अनुभव करेंगे। आवश्यक कार्यों में तेजी रखेंगे। वस्तुओं के संग्रह में रुचि रहेगी। अपनों की मदद में आगे रहेंगे। 
 
कुंभ-महान कार्यों को पूरा कर सकते हैं।श्रेष्ठ समय बना हुआ है।आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे। ऊर्जा महसूस करेंगे सेहत में सुधार हो चुका है। प्रेम और संतान का पक्ष मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। गणेश जी की आराधना करते रहें।
 
मीन-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार निरंतर होता जा रहा है। प्रेम में थोड़ी दूरी है। संतान से तनातनी हो सकती है। निवेश का समय है। नौकरी में अपनी जिम्मेदारी समझें, लापरवाही भारी पड़ सकती है... योजनाओं के अमल में धैर्य रखें। शुभ समाचार का संचार रहेगा। स्वास्थ्य के मामलों में अनदेखी से बचें।
ALSO READ: 17 अक्टूबर से सूर्य का राशि परिवर्तन, इन 5 राशियों का बदल जाएगा जीवन

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन राशियों को लाभ देगा रविवार, जानिए 17 अक्टूबर 2021 का राशिफल